
कराते मार्शल आर्ट्स सिर्फ स्पोर्ट्स नहीं है ये समझना जरूरी: रेन्शी श्याम गुप्ता

बिलासपुर:—–ट्रेडिशनल एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स इंडिया एवँ गोशीन कान कराते इंडिया जून गोजूकाई के इंडिया डायरेक्टर रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता 6डान ब्लेक बेल्ट (KAI,Japan, wkf)एवँ साम्बो मार्शल आर्ट्स के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष द्वारा बाराद्वार जांजगीर चाम्पा में आयोजित कराते मार्शल आर्ट्स ग्रेडिंग व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता स्थानीय मंगल भवन में अपनी उध्बोधन में मार्शल आर्ट्स के ऐतिहासिक डिटेल जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि मार्शल आर्ट्स कराते सिर्फ स्पोर्ट्स नहीं है ये आपको समझना जरूरी है मार्शल आर्ट्स एक जीवन शैली है जिसके माध्यम से हम आप मार्शल आर्ट्स से जुड़कर जीवन को सुंदर बना सकते है भारत मार्शल आर्ट्स की जननी होने के बाद भी जापान चाइना को डायमंड ब्रेन कहा जाता है कारण वहां का डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक बिजनेसमैन सभी जॉब से जुड़े हुए होने बावजूद मार्शल आर्ट्स करते हैं पर हमारे देश में मार्शल आर्ट्स का स्तर बेहतरीन होने के बाद भी जापान चाइना से पीछे है आप मार्शल आर्ट्स से बिना स्वार्थ जुड़कर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करे आज देश का बचपन युवा नशे में डूबा हुआ है जिसे हम आप मार्शल आर्ट के माध्यम समाज देश का भला कर सकते हैं जॉब बहुत छोटी बात होगी आप एक अच्छी लाइफ जीवन जी सकते संदेश व ग्रेडिंग बैल्ट परीक्षा में बैठे मार्शल आर्ट्स स्टूडेंट्स को बेल्ट सर्टिफिकेट व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सेंसेई अक्षय गुप्ता ,सेंसेई छत राम भैना, सेंसेई रामू भैना, सुमित पटेल साहिल खूंटे द्वारा लगातार स्टूडेंट्स की 5 घंटे की ग्रेडिंग परीक्षा हुई जिसमें बेसिक तकनीक सहित सीनियर काता सहित पावर ट्रेनिंग अनुशासन जानकारी व जितने वाले स्टूडेंट्स को उपस्थित मुख्य अतिथियों विजय सूर्यवंशी नगर पंचायत उपाध्यक्ष, जितेश शर्मा अन्नपूर्णा राइसमिल, अजय ठाकुर वार्ड पार्षद10 ,दीपक ठाकुर वार्ड पार्षद6,एल्डरमैन नरेश राठौर,डॉक्टर विजय लहरे, ओमप्रकाश कुर्रे पूर्व पार्षद व बिलासपुर के पत्रकार राकेश खरे द्वारा पृस्कृत किया गया
व भव्य प्रोग्राम के लिए रेन्शी श्याम गुप्ता, सेंसेई अक्षय गुप्ता आयोजन समिति सेंसेई छतराम भैना ,सेंसेई रामु भैना ,सेंसेई संतोष खूंटे, सेंसेई सरजू बरेठ, सेंसेई कमलेश बरेठ, सुमित बरेठ,पिकेश खूंटे, साहिल खूंटे, अमित सूर्या, रमेश केवट, अंजली खूंटे, सीमा भैना,बिंदिया बरेठ, दामिनी बरेठ मार्शल आर्ट्स परिवार को बधाई दिया दिया