
राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग नही मिल रहा हैं: नूरी दिलेन्द्र कौंशील

सीपत :— ज़िला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल द्वारा ग्राम पंचायत मचखंडा के आश्रित ग्राम बम्हनीकला में पाँच लाख रु के सीसी रोड कार्य का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य ने कहा कि राज्य सरकार से विकास कार्यों के लिए अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है राज्य सरकार ग्रामीण विकास की ओर ध्यान नहीं दे रही है ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी कार्य हो रहे है या तो मनरेगा के माध्यम से हो रहे है या १५ वे वित्त की राशी से या केम्पा से अथवा डी एम एफ की राशी से ही निर्माण एवं विकास कार्य हो रहे है राज्य सरकार के समग्र ग्राम विकास की राशी का उपयोग ही नहीं हो रहा है ।
राज्य सरकार की फ़्लैग्शिप योजना नरवा गरुआ घुरुआ बारी का हाल बुरा है गोठान के नाम पर ४०-४० लाख रु खर्च किए गए है किंतु किसी भी गोठान में एक भी गाय अभी तक नहीं रही गाय सिर्फ़ सड़कों में ही दिखती जो आए दिन किसी न किसी दुर्घटना का कारण बनती है। कार्यक्रम को शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलेंद्र कौशिल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सर से पाँव तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है इसी वजह से आज माध्यम वर्ग के लोगों को अनेक प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत योजना किसानो को मिलने वाली केंद्रिय सहायता जैसे महत्वपूर्ण योजना को राज्य सरकार बंद करके रखी है क्योंकि ये सारी योजनाए हितग्राही मूलक है तथा इसमें भूपेश बघेल को कमीशन नहीं मिलता इसलिए ये योजनाए छत्तीसगढ़ में संचालित नहीं हो रही है इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रमिल दास सरपंच मनबोध साहू पोंडी के पूर्व सरपंच राम कुमार कुम्भकार मंडल अध्यक्ष रजयवर्धन कौशिक महामंत्री रामनाथ तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्राम के गंणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।