
नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा काजल मसंद को न्याय दिलाने के लिए एस पी को सौंपी ज्ञापन*

बिलासपुर:/–नागरिकसुरक्षा सेवा सन्गठन के राष्ट्रीय संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डारेक्टर एन.वाई.के.एवं संस्थापक रेंसी श्याम गुप्ता जी, प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह जी/आरती सिंह के आदेशानुसार आज दिनांक 17/06/2022 को जिला रायगढ़ की टीम ने रायगढ की बेटी काजल मसन्द की जघन्य हत्या लिए आरोपियों को जल्दी पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग के लिए विज्ञप्ति सोंपीगई, रायगढ़ एसपी,डीएसपी सर को सन्गठन की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने डि.एस.पी.सर से निवेदन में कही की महिला सुरक्षा के लिए सजगता की जरूरत है जिला में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों को रोक की लिए चर्चा की और डि.एस.पी. सर ने सन्गठन को अस्वासन दिए कि अपराधीयो को कड़ी से कड़ी सज़ा होगी और जल्दी होगी प्रशासन पुरी तरह से इस कार्य मे लागी है।
महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें रायगढ़ जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल/ रश्मि खलखो । जिला महिला वरिष्ट उपाध्यक्ष सुधीर चौहान/ बिना चौहथा । महिला कार्यकारी अध्यक्ष रानू पटेल । जिला सचिव हेमलता मिश्रा। एवं महासचिव योगिता शुक्ला जी कोषाध्यक्ष श्री कन्हिया अग्रवाल जी शामिल रहे।।
नागरीक सुरक्षा सेवा सन्गठन एक समाजसेवी सन्गठन है जिसका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई भी समन्ध नही है शासन/प्रशान के नियमो के तहत कार्य करती है, और समाजके अंतिम व्यक्ति से लेकर ,बेजुबान जनावर ,वन्य प्राणी ,तक कि सेवा भावना से कार्य करती है
सन्गठन का उद्देश्य है:- माध्यम बनकर मानवकल्याणकारी कार्य करना जिसमे जो भी साशन के तहत जैसे बल मजदूरी ,महिला उत्पीडन, उथान, जानवरो के प्रति होरहे अमानवीयता को रोकना ,वन सँरक्षण, एवं आपसी सामंजस्य का कार्य करती है