26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूथ आईकान छात्र परिषद विधानसभा तखतपुर द्वारा नगर के मानस मंच परिसर में समस्त विद्यालयों और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट

तखतपुर:– 26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूथ आईकान छात्र परिषद विधानसभा तखतपुर द्वारा नगर के मानस मंच परिसर में समस्त विद्यालयों और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक धर्मजीत सिंह जहां उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता देश की प्रथम बाल मित्र जनपद पंचायत की पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन कर किया गया।इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि- आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ तब से प्रति वर्ष इस दिन को हम राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाते हैं। यूथ आइकॉन छात्र परिषद द्वारा इस दिन प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाशाली बच्चों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने अवसर प्रदान किया जाता है जो सराहनीय है ।ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक ने 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि -स्वामी विवेकानंद ने छात्रों के लिए कहा है कि उठो ,जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो। छात्र- छात्राओं को अपने लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखना है। श्रीमती कौशिक ने आगे कहा कि संविधान जहां एक ओर हमें कानूनी अधिकार प्रदान करता है वहीं दूसरी ओर हमें अपने कर्तव्य निभाने हेतु आगे रहने दिशा प्रदान करता है क्योंकि अधिकार और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अतः हमें अधिकार के साथ कर्तव्य निभाने में तत्पर रहना है।इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बाला सिंह,डा.निलय तिवारी, दिनेश राजपूत, मनीष सोनी, राजेश तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री प्रदीप कौशिक, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू,अशोक ठाकुर,बंशी पाडे़,धनंजय क्षत्रिय,पुष्पलता रात्रे,शिप्रा सैमुअल,अमेरिका साहू,अनुसुइया कश्यप,रमा कश्यप,श्यामा रामानंदी,तीजराम कश्यप,तामेश कश्यप,गुलजीत खुराना,अमित मंदानी,दिलीप तोलानी,नरेंद्र रात्रे, विनोद डड़सेना, ईश्वर देवांगन,अंकित अग्रवाल,बाला ठाकुर,सोनू ठाकुर,वरुण ठाकुर,प्रमोद ठाकुर,संतोष लोकचंदानी,संतोष कश्यप,दिनेश साहू,राज साहू,बृजपाल हुरा, राकेश मिश्रा,अभिषेक सेमर, सरजू यादव,अजय यादव,राघवेंद्र पाण्डेय,निहाल साहू,खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।नगर के समस्त विद्यालयों से छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जिसमे निर्णायक के रूप में कमला क्षत्रिय, गुनगुन साहू, प्रियंका कश्यप,निशा श्रीवास रहे। प्रथम स्थान पर बालक हाई स्कूल के द ब्लैक निंजा क्रेव्व ग्रुप, द्वितीय स्थान पर नवजागृति स्कूल के श्रेया एंड ओमी ग्रुप और तृतीय स्थान पर शिशु मंदिर के श्रीराम थीम व कान्वेंट विद्यालय के सैनिक थीम रहे।जिनको युथ आईकॉन द्वारा शील्ड,प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सोहन कश्यप,सूर्या कश्यप ने किया एवं आभार प्रदर्शन मनीष सोनी द्वारा किया गया।इस अवसर पर सोहन कश्यप,सूर्या कश्यप,राकेश तिवारी,रामेश्वर रात्रे, दीपक कश्यप,सोमू कश्यप,अनुराग कबीर,राहुल कश्यप,डोमन धनकर,रामायण कश्यप,सुरेश पनरिया,रवि कश्यप,सोमू ठाकुर,विक्रम कश्यप,सोनू विश्वकर्मा,केदार कश्यप,मिथलेश कश्यप,

हरीश यादव,अमृत यादव,रजनीकांत पटेल,हिमांशु ठाकुर,अश्वनी साहू,ज्योति ठाकुर,स्वाति ठाकुर, स्मृति,तारिणी साहू,विधि मेहर,सोनम राजपूत, प्रभा पाली,दुर्गेश्वरी बुनकर,सिद्धि देवांगन, विभा ठाकुर,निशा लहरे,करिश्मा कश्यप,श्रुति पाठक,रीना ध्रुव,रागनी यादव,मुस्कान,कश्यप,भाविका आहिरे,,,, उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129