
जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने किया छोटे भाई पर जानलेवा हमला

गौरेला पेंड्रा मरवाही: —मामला थाना पेंड्रा का है, प्रार्थी वीर सिंह खलखो पिता स्वर्गीय चंपाल सिंह उम्र 40 साल निवासी पंडरिया ने दिनांक 28 /07 / 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ये लोग पांच भाई है, और सब का आपसी बटवारा हो चुका है। सबसे छोटा भाई सुखदेव जब भी शराब पीता है, तब गैस लाल से जमीन का हिस्सा कम दिए होकर कह कर विवाद करते रहता है। आज सुबह जब गैस लाल अपने घर के बाहर बैठा था, उसी समय सुखदेव लाल आया और मुझे कम जमीन दिए हो कहकर विवाद करने लगा गुस्से में आकर गैस लाल बोर घर से टंगिया को निकालकर सुखदेव को दौड़ाकर जान से मारने की नियत से हमला किया हमले में सुखदेव का आधा गला कट गया है। रिपोर्ट पर तत्काल थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 306/22 धारा 307 भादवि कायम किया गया।
प्रकरण की जानकारी थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनु विभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला आशु वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना पेंड्रा की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु, तथा आहत के बेहतर उपचार कराने का निर्देश दिया गया। थाना पंडा की टीम के द्वारा तुरंत ही घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी गैस लाल खलखो पिता स्वर्गीय चंपाल से उम्र 54 साल निवासी पंडरिया की तलाश कर हिरासत में लिया गया, और आरोपी से घटना में उपयोग किया गया टांगिया को जब्ती उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।