
तखतपुर थाना के हरदी ग्राम में एक युवक को गांव के ही युवक ने मौत के घाट उतारकर हुआ फरार

तखतपुर :— तखतपुर क्षेत्र में हत्या का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अभी हाल में ही हत्या की गई लाश मनियारी नदी में मिली थी जिसकी जांच चल ही रही थी कि आज तखतपुर थाना के ही हरदी ग्राम में एक युवक की हत्या कर दिया गया आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है तखतपुर के हरदी ग्राम में रहने वाला हीरो खांडे की हत्या तब्बल मारकर आरोपी शिवकुमार के द्वारा कर दिया गया इस हत्याकांड के बारे में ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली है कि मृतक वह उसके परिवार के द्वारा आरोपी के परिवार को टोनही आदि बोलकर उलाहना दिया जाता था आरोपी शिवकुमार इससे तंग आ गया था और तब्बल मार कर हीरो खंडे का हत्या कर दिया तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है बहरहाल हत्या का आरोपी शिवकुमार फरार बताया जा रहा है।
Live Cricket
Live Share Market