मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस की कबाड़ियों पर बड़ी कार्यवाही

लोरमी से नीरज अग्रवाल की रिपोर्ट
लोरमी से नीरज अग्रवाल की रिपोर्ट

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही जिले में अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये थे इसी तारतम्य मे दिनांक 08.11.2024 को मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर की तरफ से वाहन ट्रक कंमाक CG 06M 0866 एवं से CG 04 JD 4160 में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ भरकर रायपुर की ओर जाने वाले है

सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर टीम को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल (रा.पु.से.) और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डी. के. सिंह (रा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में उपरोक्त नंबर की गाड़ी पर कार्यवाही करने भेजा गया पुलिस टीम द्वारा ग्राम सल्फा के नेशनल हाईवे कंमाक 130 पर पूजा ढाबा के सामने बिलासपुर से आ रही दोनों वाहनो को रोककर गवाहो के समक्ष चेक किया गया

वाहन कंमाक CG 06M 0866 में कबाड़ टीना भरा हुआ पाया गया वाहन चालक राजकुमार नेटी पिता पिता इन्द्रपाल 20 साल निवासी ग्राम पसान जिला कोरबा छ०ग० ने उक्त *कबाड़ का स्वामी बिलासपुर निवासी फिरोज मेमन* का होना बताया जिसने कबाड़ सामान के दस्तावेज एवं E- WAY BILL नही होना बताया एवं वाहन कंमाक CG 04 JD 4160 में कबाड़, टीना, लोहा छड़ भरा हुआ पाया गया जिसके चालक वारीस खान पिता सरदार खान उम्र 42 साल निवासी रतनपुर जिला बिलासपुर छ०ग० का होना बताया जिसने कबाड़ सामान का *स्वामी बिलासपुर निवासी इमरान खान* का होना बताया सामान के वैध दस्तावेज एवं E-WAY BILL नही होना बताया की उपरोक्त वाहन में भरे हुये कबाड़ सामान अपराध से संबधिंत संपत्ति होने के संदेह पर विधिवत काबाड़ से भरे दोनो वाहनो को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त की जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

जप्तशुदा संपत्ति में (1)वाहन ट्रक कंमाक CG 06M 0866 में भरा हुआ कवाड़ युक्त टीना वाहन सहित कुल वजनी 16430 किलो ग्राम कीमती लगभग 11,00,000 रूपये(2)वाहन ट्रक कंमाक CG 04 JD 4160 में भरा हुआ कबाड़ युक्त टीना, पाईप, छड़ वाहन सहित कुल वजनी 26350 किलो ग्राम कीमती लगभग 12,72,000 रूपये ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129