खलिहान में रखें धान में अज्ञात कारणों लगी आग, धान हुआ ख़ाक


सूरजपुर:–सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के दवना साहू चौक स्थित कृषक बाल कृष्णा पटेल अपने निवास गृह के सामने लगभग पांच एकड़ भूमि मे लगे धान की कटाई कर लाया था और घर के समीप रखा हुआ था,
सोमवार को दोपहर दो तीन बजे अज्ञात कारणों से समुचा धान जल कर ख़ाक हो चूका है, चुकी आग लगने के बाद फायरब्रिगेड की वाहन पहुंची तबतक धान पूरी तरह जल चुकी थी,
वहीं आज राजस्व निरीक्षक मानस राज कन्हैया किसान से मिले और पंचनामा प्रकरण तैयार कर संबंधित विभाग को मुआवजे के लिए भेजें, l