एन एस एस के 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बेलगहना में


स्वयंसेवक छात्र/छात्राओं ने आज दिनांक 28/11/2024 शिविर के चतुर्थ दिवस पर प्रातः कालीन दिनचर्या में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक बेलगहना नगर के विभिन्न वार्डों में स्वयंसेवकों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई
स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी में नशा मुक्ति, मतदाता -जागरूकता ,स्वास्थ्य- जागरूकता, स्वच्छता आदि पर बैनर, स्लोगन और नारों के साथ जागरूकता के लिए प्रयास किया गया। परियोजना कार्य के लिए बेलगहना ग्राम के मुक्तिधाम में निरंतर 3 घंटे गहन परिश्रम के साथ साफ सफाई का कार्य संपन्न किया
मुक्तिधाम के रास्तों को साफ सफाई के द्वारा आवागमन के योग्य बनाया गया साथ ही विभिन्न प्रकार के खरपतवार एवं अनावश्यक कचरों को निपटान करके मुक्तिधाम को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया गया।
भोजन के पश्चात 2:00 बजे से गोष्ठी कार्यक्रम में एक डाक चौपाल का आयोजन ब्रीफिंग ब्रांच पोस्ट मास्टर सूरज केलकर की अगुवाई में सम्पन्न हुआ
जिसके अंतर्गत चेलकर ने सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, बचत खाता, आवर्ती जमा खाता,स्थायी जमा खाता,स्वास्थ्यबीमा और पोस्ट आफिस एप्प की विस्तृत जानकारी दी गई।
गोष्ठी में दूसरा कार्यक्रम स्वास्थ्य शिविर अंतर्गत रक्तदान की जांच का रखा गया था। इस पर सभी बच्चों का और ग्रामवासियों का ब्लड ग्रुप का टेस्ट और साथ ही साथ हीमोग्लोबिन की जांच की गई ।
जाँच में जिनके भी हीमोग्लोबिन कम पाए गए ,ऐसे लोगों को पौष्टिक भोजन के लिए सलाह दी गई । इस स्वास्थ्य जागरूकता जांच शिविर में बिलासा ब्लड बैंक बिलासपुर से नितेश कुमार और सुधा ने सहयोग प्रदान किया।
सायंकालीन सत्र में ग्राम बेलगहना के ग्राम वासियों से संपर्क किया गया और उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए स्वास्थ्य और स्चच्छता संदेश का प्रसार करते हुए बच्चों ने विभिन्न वार्डों में भ्रमण किया।
रात्रि भोजन के पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया इसमें प्रेरणादायी देशभक्ति ,मतदाता जागरूकता और स्वास्थ्य तथा स्वच्छ्ता संबंधित नाटक गीत और प्रश्न का मंचन किया गया।
पूरे सत्र में स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय , सहायक रितु पटेल ,सरपंच रमता तुलसीराम खुसरो,सचिव मानसिंह गौतम और ग्रामवासियों के द्वारा किया गया।