पेंड्रा बीईओ का आकस्मिक निरीक्षण: 29 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस, वेतन कटौती की प्रक्रिया शुरू”

जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट
जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट

बीईओ का आकस्मिक निरीक्षण : देरी से स्कूल पहुंचने वाले व समय से पूर्व स्कूल से गायब होने वाले 29 टीचरों को कारण बताओ नोटिस जारी, कटेगा वेतन। जिले में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में पेंड्रा बीईओ आर एन चंद्रा ने पेंड्रा विकासखंड के स्कूलों में शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान कई स्कूलों के कई शिक्षक अनुपस्थित मिले.

इनमे स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए पेंड्रा विकासखंड के 29 शिक्षकों को बीईओ ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
दरअसल पेंड्रा विकासखंड के अंतर्गत संकुल समन्वयक के साथ अलग-अलग संकुल क्षेत्र में बीईओ ने आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान कई शिक्षक स्कूल लगने के बाद स्कूलों में पहुंचे तो वहीं कई स्कूलों में शिक्षक समय से पूर्व स्कूल से गायब पाए गए.

इस आकस्मिक शिक्षक के दौरान 29 शिक्षक स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है साथ ही विभाग वेतन कटौती की कार्यवाही कर रही है.

29 शिक्षको कारण बताओ नोटिस मेनका चौधरी, कृष्ण कन्हैया साहू मा.शा. जुनवानीपारा, विनोदगीर गोस्वामी प्रा.शा.देवरीखुर्द, गंगा नागेश, अनुज अग्निहोत्री मा.शा. देवरीखुर्द, तेजेश्वर सिंह पोटटाम प्रा०शा० लोहारपारा, ईश्वर सिंह पैकरा मा.शा.सोनबचरवार, देवकुमारी धुवे,

प्रेमसिंह आर्मो प्रा.शा.मुढाटोला विशेषरा, श्वेता कछवाहा प्रा०शा० मुढाटोला भाडी, जयकुमार त्रिपाठी, पवन कुमार साहू, मनीराम चन्द्रा मा०शा० सरखोर, मंजूला सोनी प्रा०शा० पनकोटा, दीक्षा शर्मा, वेदसिंह वाकरे प्रा०शा० शिवटोला, स्वरूप सिंह सिन्द्रातेजसिं.

खारपारा तिलोरा, तेजसिंह पैकरा प्रा०शा० दोबेपारा खरडी, सविता गुप्ता क०मा०शा० बचरवार, सुजीत रात्रे मा०शा० उरांवपारा खरडी, गीता सिन्द्राम प्रा०शा० पनिकानपारा, फूलचंद पैकरा प्रा०शा० घाटबहरा, राजकुमार राज, राजकुमार मंहत, अमृतलाल नागरे मा०शा० घाटबहरा, संजय कुमार केशर, भीमन श्रीवास मा०शा० बम्हनी, शशि तिवारी मा०शा० अडभार

इस कार्यवाही में विकास स्रोत समन्वयक रामकुमार बघेल एवं सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे। “उनमें से एक ऐसे शिक्षक भी हैं जो विकासखंड स्तर पर शिक्षा-दूत पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।”

जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के कारण विकासखंड स्तर पर “शिक्षा-दूत” पुरस्कार प्राप्त किया है। ऐसे शिक्षक अपने समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए पहचाने जाते हैं और यह पुरस्कार उनके योगदान की सराहना करता है। और आज शाला में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129