ग्राम पंचायत सागरपुर की निर्विरोध सरपंच मानमती सिंह ने आज दुर्गा पंडाल स्थित वार्ड पंच सम्मान समारोह का किया आयोजन किया

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागर पुर की निर्विरोध सरपंच मानमती सिंह ने आज दुर्गा पंडाल स्थित वार्ड पंच सम्मान समारोह का आयोजन किया सम्मान समारोह से पूर्व ब्रह्म देव और गांव के देवी देवताओ की पूजा अर्चना उपरान्त किया गया,


विदित हो की पूर्व पंचायत चुनाव मे सर्व सम्मति से सरपंच से लेकर सभी दस वार्ड पंच का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया था जिसका संदेश जिले और विकास खण्ड के लिए काफी हर्ष और गौरव का था जिसमे ग्राम पंचायत के इस अनोखे निर्णय की दुहाई और तारीफ़ किया गया था,

पांच वर्ष के कार्यकाल लगभग पूरा होने को है और कुछ ही दिन बाद चुनाव आचार संहिता का विगुल बजना लगभग तय माना जा रहा है, ऐसे मे गांव के मतदाताओ और वार्ड वासियों को सम्मान और आभार व्यक्त के लिए सम्मान सभा आयोजित किया गया था,सबसे पहले एक से दस वार्ड पंचो को माल्याआर्पण तथा बैच लगाकर स्वागत अभिनंदन किया,

सरपंच श्रीमती मानमति सिंह ने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल का जिक्र करते हुए सभी वार्ड वासियों और पंचो को धन्यवाद दिया कहीं की निश्चित ही गांव के मंसा अनुरूप सारे निर्माण और विकास कार्य कराये गए है, उन्होंने कहाँ की मैं अपनी भूल चूक और गलती की क्षमा चाहती हूँ, वहीं सभा को सम्बोधित पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, सरपंच लाल केश्वर सिंह सरुता, मानिक चंद, नारायण सिंह ने भी किया,

सरपंच मानमती सिंह ने अपने वार्ड वासियों को सहयोग करते हुए प्रति वार्ड बीस कुर्सी, एक पानी की सींटेक्स टंकी, दस टाट पट्टी, एक लम्बा मेट एवं 11सौ रूपये वार्ड वासियों को मिस्ठान के लिए प्रदाय किया वहीं एक लाख दस हजार रूपये नगद पुरे दस वार्ड पंचो को अपने अपने वार्ड मे जरूरत की और क़ोई समाग्री खरीदने हेतु सहयोग की है, कहाँ समाग्री और पैसा इस लिए दिया गया है की गांव के हर वार्ड मे यह समाग्री का आ सके, जैसे विवाह, जन्म दिन, छठी, पार्टी, दसगात्र सहित कई महहत्वपूर्ण काम पर अन्य जगह से ये समाग्री किराए से नहीं लाना पड़ेगा जिससे छोटा कार्यक्रम निपटाया जा सकेगा, उन्होंने सभी को धन्यवाद पुनः दिया,
प्रत्येक वार्ड को इतने सारे सहयोग मिलने से वार्ड के लोगों की ख़ुशी दुगुनी देखने को मिला,

इस अवसर पर करमा नाचा का झमाझम गीत संगीत मनहमोहक था, वहीं सभा का संचालन धर्मेंद्र देवांगन ने किया एवं आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने किया, इस अवसर पर कवल साय सरपंच, श्रीमती पुष्पा सिंह जनपद सदस्य, श्याम सिंह, राम सिंह, सहित पंचायत सचिव एवं काफी संख्या मे गांव के मतदातागण मौजूद थे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129