लंबे समय से फरार राजा रानी सट्टा गिरोह का मास्टरमाइंड मधुर जैन गिरफ्तार

जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट
जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड मधुर जैन को गिरफ्तार कर लिया है। मधुर जैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाया था। उन्होंने फर्जी वेबसाइट “राजारानीबुक” तैयार किया और पिक्सआर्ट ऐप के जरिए आकर्षक पोस्टर बनाकर टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाले गए थे।

गिरोह ने फर्जी बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड का उपयोग कर लोगों से मोटी रकम वसूली थी। पुलिस ने 14 मई 2024 को दिल्ली और लखनऊ के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान छपराटोला, पेंड्रा में छापा मारकर गिरोह के सदस्य प्रकाश और हर्ष जायसवाल को गिरफ्तार किया था।

मुख्य आरोपी मधुर जैन और उसका साथी रितेश सुल्तानिया तब से फरार चल रहे थे। लंबे समय से पुलिस की निगरानी में रहने के बाद मधुर जैन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध कबूल किए और गिरोह की संपूर्ण गतिविधियों का खुलासा किया।

मधुर जैन ने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेजों और सिम कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन सट्टा चलाया था। उन्होंने स्काईएक्सचेंज.कॉम जैसी बेटिंग साइट पर मास्टर आईडी बनाकर गिरोह का संचालन किया था। ऑनलाइन सट्टा लेन-देन के लिए फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड खरीदे गए थे।

मधुर जैन के पास से वनप्लस 9 प्रो और आईफोन 14 प्रो मोबाइल फोन, एचपी लैपटॉप और एप्पल टैबलेट बरामद हुए हैं। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06, 07, 08 और भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी, 465, 467, 468, 471 और आईटी एक्ट की धारा 66सी, 66डी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि गिरोह के सभी अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मास्टरमाइंड मधुर जैन की गिरफ्तारी के बाद अब पूरे मामले का पर्दाफाश हो चुका है। प्रकरण के आरोपी गिरफ्तारी एवं बरामदगी में निरीक्षक नवीन बोरकर, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक, आरक्षक राजेश शर्मा और सुरेन्द्र विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129