पटेल समाज ने धूमधाम से मनाई शाकंभरी जयंती…विधायक अटल श्रीवास्तव हुए शामिल


बेलगहना :–पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को शाकंभरी जयंती पटेल मरार समाज कोनचरा के द्वारा धूमधाम से मनाई इष्ट देवी माँ शाकंभरी जयंती।
जिसमें पटेल समाज के छोटे-छोटे बच्चें एवं महिलाओं ने सिर पर सब्जी से सजे कलश धारण कर बैंड बाजे-गाजे के साथ माता शाकंभरी की शोभा यात्रा निकाली गई और पुरे गाँव भ्रमण किया ।
शाकंभरी जयंती समारोह में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल हुए उन्होंने पटेल समाज की कुल देवी माता शाकंभरी की पूजा-अर्चना के बाद समाज के सदस्यों को पौष पूर्णिमा व मां शाकंभरी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज में एकता एवं एक दूसरे से जुड़े रहने की बधाई दी साथी समाज प्रमुखों को को गमछा देकर सम्मानित किया ।
बता दे कि पटेल समाज द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा सन 2017 में मां शाकंभरी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कराया गया था!तब से हर वर्ष गाँव में शाकंभरी जयंती बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है।
वहीं समाज के बुजुर्ग बताते है कि पौष पूर्णिमा के दिन ही मानव के कल्याण के लिए मां शाकंभरी ने धरती पर अवतार लिया था।
प्रचीन मान्यता के अनुसार एक बार पृथ्वी पर सौ वर्ष तक वर्षा नहीं होने से चारों तरफ भूख प्यास से जीव जंतु पेड़ पौधे मरने लगे तब मुनियों ने मिलकर मां भगवती का आह्वान किया,
तब वे पौष पूर्णिमा के दिन माता शाकंभरी के रूप में धरती पर अवतार लेकर अपने शरीर से पानी की वर्षा कर पृथ्वी पर जीवन का संचारकिया
दान पुण्य का पर्व है छेर छेरा
कहा जाता है छेरछेरा के दिन अन्न दान करते और दान लेते है वही अटल श्रीवास्तव के द्वारा पटेल समाज के मांग करने पर मंदिर परिसर में ज्योति कक्ष भवन निर्माण के लिए 5 लाख विधायक मद से भवन निर्माण के लिए घोषणा किया तथा मरार समाज के द्वारा विधायक अटल श्रीवास्तव जी को अन एवं सब्जी दान कर छेरछेरा पारंपरिक पर्व को निभाया.