जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

कोंडागांव से दीपक ठाकुर की रिपोर्ट
कोंडागांव से दीपक ठाकुर की रिपोर्ट

सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 

जिले में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया। वहीं उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस दौरान अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवानों के साथ नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट्स एवं गाईड्स के कैडेटों ने देश सेवा की जज्बे के साथ आकर्षक मार्च पास्ट किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव, सेकेंड कमांडर ए एस आई  दिनेश डहरिया, आईटीबीपी 29वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर इंस्पेक्टर आलोक, आईटीबीपी 41वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर इंस्पेक्टर रंविन्द्र सिंह, जिला पुलिस बल पुरूष प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर अमिताभ खाण्डेकर, जिला पुलिस बल महिला प्लाटून कमांडर सहायक उपनिरीक्षक अनिता मेश्राम, नगर सेना के प्लाटून कमांडर उपनिरीक्षक संजय वट्टी, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक के प्लाटून कमांडर टिकेश्वर यादव, एनसीसी जूनियर विंग्स बालिका की प्लाटून पार्वती नेताम, एनएसएस बालक के प्लाटून कमांटर सरगूराम, एनएसएस बालिका की प्लाटून कमांटर रीना नेताम, स्कॉउट्स के प्लाटून कमांडर तनिश पाण्डे से परिचय प्राप्त किया।

इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

*छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति*
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने व्यायाम और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति और लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कोण्डागांव को प्रथम, सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव को द्वितीय और आदेश्वर पब्लिक स्कूल कोण्डागांव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं परेड प्रदर्शन हेतु जिला पुलिस बल पुरूष को प्रथम एवं आईटीबीपी 29वी बटालियन को द्वित्तीय और एनसीसी बालिका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग, उद्यानिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गयी। इन झांकियों में वन विभाग को प्रथम, शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा उद्यानिकी विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129