नगरपालिका गौरेला के भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी मुकेश दुबे एवम् सभी 15 पार्षदों ने विशाल नामांकन रैली के साथ भरा पर्चा

जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट
जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट

भाजपा कार्यकर्ता,प्रत्याशियों सहित हजारों की संख्या में शामिल रहे समर्थक

 

गांव संवारेंगे शहर संवारेंगे, हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के साथ शुरू हुआ भाजपा का चुनावी शंखनाद

 

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के जोरदार आगाज के साथ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला नगरपालिका के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे सहित सभी 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए गए । नगर के पुराने गौरेला स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर विशाल व भव्य रैली निकालकर गौरेला के आमजनों से रूबरू होते प्रत्याशी मुकेश दुबे व सभी पार्षद प्रत्याशी तहसील कार्यालय पहुंचे और सभी ने नामांकन दाखिल कराया ।
सभी पार्षद प्रत्याशी जिसमें वार्ड क्र.01 से सुरेश उईके, 02 से मनोज विश्वकर्मा, 03 से मोहितसिंग राजपूत, 04 से मनीष जायसवाल, 05 से अंकुर विश्वकर्मा, 06 से नीतू सचिन जैन, 07 से राजेश अग्रवाल रज्जे, 08 से अरुणा चक्रधारी, 09 से रियाज अहमद कुरैशी, 10 से सुधा तापस शर्मा,11 से अविनाश टुडू,, 12 से सरोज शिव शर्मा, 13 से अमृता गेंदलाल मरावी,14 से गुनाबाई राठौर एवम् वार्ड 15 से पवन रोहणी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. पूरे रास्ते जगह जगह नामांकन रैली का स्वागत किया गया|


भाजपा की इस विशाल रैली में सभी वार्डो के हजारों कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ शामिल हुये|गाँव संवारेंगे, शहर संवारेंगे, हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के नारे पूरे रैली में गुंजायमान होता रहा|
इस रैली में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, प्रभारी शैलेष शिवहरे, राजकुमार रोहणी, कल्लूसिंह राजपूत, महेंद्र सोनी, विष्णु अग्रवाल,बृजलाल राठौर, द्वरिकाप्रसाद सोनी, बालकृष्ण अग्रवाल, मथुरा सोनी, संदीप जायसवाल,दिलीप केडिया, जयप्रकाश शिवदासानी, कुलदीप सिंह धीरज,तापस शर्मा,

मनीष अग्रवाल,रामप्रकाश सिंह, अजय तिवारी,दिलीप यादव,संदीप सिंघई,आशीष गुप्ता,छेदी केशरवानी,डा. लुशनसिंह राठौर, मनोरमा गुप्ता, राखीसिंह गहलोत, रानू नामदेव,संतोष तिवारी, सिद्धरथ दुबे, प्रताप मार्को,विष्णु चौरसिया,शिव शर्मा,पीयूष अग्रवाल,संतोष अग्रवाल सहित हजारों को संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुये|

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129