थाना कोण्डागांव एवं सायबर टीम की कार्यवाही


• धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले विशेष समुदाय के ईमरान खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
• विशेष टीम गठीत कर ईमरान खान को किया गया रायपुर से गिरफ्तार
ईमरान खान के द्वारा अपने फेसबुक एकाउण्ट में लगातार हिन्दु देवी देवताओं, साधु संतो, धार्मिक ग्रंथों के विरूद्ध धार्मिक भावनाओ को आहत करने वाले मैसेज एवं आपत्तीजनक पोस्ट प्रसारित किया जा रहा था, जिस पर प्रार्थी करन उईके के रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 299 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक महोदय वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी रूपेश कुमार (रा.पु.से.), के मार्गदर्शन में तत्काले निरी. सौरभ उपाध्याय के द्वारा आरोपी गिरफ्तारी हेतु उनि. शशीभुषण पटेल के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल से टीम गठीत किया गया, और लोकेशन प्राप्त होने पर टीम को तत्काल रायपुर रवाना किया गया, जहाँ आरोपी के द्वारा लगातार अपना लोकेशन चेंज किया जा रहा था। तब रायपुर पुलिस के सहयोग से विशेष टीम गठित कर आरोपी ईमरान खान पिता अबदुल कय्यूम उम्र 41 वर्ष निवासी नहर पारा, मौदहा पारा रायपुर को पिछा करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. सौरभ उपाध्याय, उनि. शशीभुषण पटेल, सउनि. दिनेश पटेल, एवं सायबर टीम से प्र.आर. राजेश मनहर, आर. संतोष कोड़ोपी, आर. अजय देवागंन, आर. चैतराम मरकाम, आर. अनील व रायपुर पुलिस का विशेष योगदान रहा।