शराब दुकान के आसपास आबाद चखना सेंटरों में पिलाई जा रही शराब,

 

नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट
नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट

नारायणपुर:- शराब भठ्ठी के सामने 100 मीटर की दूरी पर किसी भी तरह का चखना दुकान नहीं खोलने के शासन के निर्देश के बाद भी नारायणपुर में दुकान खोलकर शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शराब बेचने की पहल के साथ शासन ने नियम-कायदे भी तय किए हैं। इसमें दुकान सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेगी। इसके साथ ही दुकान से 100 मीटर के आसपास किसी भी तरह की चखना दुकान नहीं खोलने का नियम भी बनाया,

लेकिन नगर में संचालित शराब दुकान में इस आदेश को अनदेखा कर ठीक सामने में चखना दुकान संचालित किया जा रहा है। दुकान के संचालकों का कहना है कि उसे संचालन के लिए परमिशन मिला है। अब किस नियम के तहत यहां पर चखना सेंटर चलाने के लिए परमिशन दिया गया है

इसे अधिकारी ही बता पाएंगे। वहीं सामने में ही चखना दुकान खुलने से शराबियों का जमावड़ा रहता है। साथ ही वाद-विवाद भी होते रहता है।

शहर में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बाद भी पुलिस व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और आबकारी विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है। सरकारी संरक्षण में शराब दुकान के आसपास दर्जनों चखना दुकानों का संचालन बेखौफ किया जा रहा है।

जहां ग्राहकों को चखना के साथ शराब पीने के लिए डिस्पोजल व पानी पाऊच व बोतल उपलब्ध कराई जा रही है।

सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने वाली पुलिस इन चखना सेंटरों की ओर ध्यान तक नहीं दे रही है। जहां सुबह से लेकर देर रात तक शराब खोरी इन चखना दुकानों में होती है।

शराब प्रेमी शराब दुकान से शराब खरीदने के बाद इन चखना सेंटरों में जाते हैं और वहीं बैठकर व खड़े होकर आराम से शराब का सेवन करते हैं। इसके अलावा बस स्टेंंड क्षेत्र स्थित कई ऐसी होटलें व भोजनालय भी हैं। जहां शराब खोरी कराई जाती हैं

लेकिन इस ओर न तो पुलिस ध्यान दे रही और न ही आबकारी विभाग का ध्यान इस ओर है। जिसके कारण बस स्टेंड क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।

खासकर ऐसे समय में भी आबाद चखना सेंटरों पर शराब पिलाई जा रही है, नगर के शासन प्रशासन अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों पर भी लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं ।

क्षेत्रीय रहवासियों सहित बस स्टेंड क्षेत्र के व्यापारियों ने भोजनालय व होटलों पर कराई जा रही शराब खोरी का ध्यान पुलिस अधीक्षक व आबकारी अधिकारी की ओर आकर्षित कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129