समावेशी शिक्षा के अंतर्गत वातावरण निर्माण विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न


सीपत,,, विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण संदीपनी कॉलेज पेंड्री मस्तूरी में दो दिवसीय वातावरण निर्माण दिनांक 27/ 02/25 से 28/02/25 तक आयोजित किया गया था । प्रशिक्षण की शुरुआत मा सरस्वती जी की पूजा अर्चना वंदना से प्रारंभ किया गया।
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी शिवराम टंडन,विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मस्तूरी
बी पी साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद पाण्डेय, संकुल शैक्षिक समन्वयक बालक मस्तूरी , हिर्री नवल सिह चदेल, सुचित्र सिह चदेल के दिशा निर्देश मार्ग दर्शन से प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। आउट ऑफ स्कूल बच्चों का प्रशिक्षण में 21 प्रकार की दिव्यागता को बताया गया साथ ही दिव्यांग बच्चों के साथ कैसा स्कूल मे कैसा वातावरण निमार्ण करे
जिससे दिव्याग बच्चे के लिए सहायक हो साथ मे उनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए उनके प्रति हमारा रवैया कैसा रहना चाहिए और ,छात्रवृत्ति किस किस लेवल में तीन प्रकार के दिए जाते हैं साथ ही उन बच्चों को मिलने वाले उपकरणों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया गया।
डाइस में बच्चों का 3 % से 5% भरने संबंधी जानकारी देते हुए यू डाइस में स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी में बच्चों को कैसे कैटेगरी में बांटना है इसके बारे में उन्होंने संक्षिप्त जानकारी दी उनके द्वारा डिस्लेक्सिया , डिसग्राफिया डिश कैलकुलिया के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया। विकास मस्तुरी के प्राथमिक एवम पूर्व मा शालाओं के 84 सहायक शिक्षक, शिक्षक ,प्रधान पाठक प्रशिक्षण में शामिल थे|
प्रशिक्षण को सुचारू रूप से आई ई एड के बी आर पी कमलेश खोब्रागड़े और स्पेशल एजुकेटर विनीता सिह और सहयोगी के रूप में संकुल शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय के द्वारा प्रशिक्षण विषय के विभिन्न बिंदुओं पर प्रोजेक्टर और गतिविधियों के माध्यम से बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया गया| प्रशिक्षण में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे|*