छ ग शासन द्वारा बजट में तखतपुर के लिए मातृ-शिशु 50 बिस्तर अस्पताल स्वीकृत किया गया


तखतपुर:—छ ग शासन द्वारा बजट में तखतपुर के लिए मातृ-शिशु 50 बिस्तर अस्पताल स्वीकृत किया गया है।जो क्षेत्र वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।इसके लिए विष्णुदेव सरकार और विधायक मा.डा.धर्मजीत सिंह जी बधाई के पात्र हैं। विधायक महोदय के प्रयास से ही यह सुविधा नगर वासियों को उपलब्ध होने वाली है।उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक ने कही।आपने आगे कहा कि- क्षेत्र वासियों को विशेष कर माताओं को डिलिवरी के लिए काफी असुविधा होती थी।अब माताओं-बहनों को विशेषज्ञ महिला डाक्टर तथा शिशु रोग विशेषज्ञ उपलब्ध होने से बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा।50 बिस्तर मातृ-शिशु रोग हास्पीटल खुलना गरीब वर्ग के माताओं और बहनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है,इसके लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास करने वाले संवेदनशील विधायक,मा.धर्मजीत सिंह जी धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं।