रतनपुर नपा में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

पत्रकार अजय गुप्ता की खास रिपोर्ट

उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में अध्यक्ष लवकुश कश्यप सहित 15 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

 

रतनपुर:–नगर पालिका रतनपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में रविवार को अध्यक्ष लवकुश कश्यप सहित नगर के समस्त 15 वार्डों के नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोटा एसडीएम नितिन तिवारी ने रतनपुर नपाध्यक्ष लवकुश कश्यप सहित सभी विजयी पार्षदों को वार्डवार पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला चुनाव प्रभारी वी रामा राव और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते धार्मिक नगरी रतनपुर के विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नपा रतनपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि वे नगर को स्वच्छ सुव्यवस्थित और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य करने के साथ साथ जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि रतनपुर नगर पालिका परिषद की नई टीम पूरी ईमानदारी से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेगी।

ऐसे में केन्द्र से लेकर राज्य तथा स्थानीय स्तर तक भाजपा की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलेगा उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनता की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को प्राथमिकता दें और केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी निष्ठा से कार्य करें।

शपथ ग्रहण समारोह में मंडल अध्यक्ष दुर्गा कश्यप मोहित राम जायसवाल सुरेश सोनी घनश्याम रात्रे संतोष तिवारी रोहिणी वैशवाड़े ललित अग्रवाल रुद्र गुप्ता प्रशांत यादव अजय महावर ज्वाला कौशिक वासित अली दिनेश प्रभाकर अमोलदास मानिक पुरी विजय दीपक विक्की अग्रवाल सुभाष अग्रवाल शीतल जायसवाल शंकर लाल पटेल किशन तंबोली लक्ष्मी कश्यप नीतू सिंह उषा चौहान राजकुमारी बिसेन सावित्री रात्रे सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रविवार को शपथ लेने वालों में नव निर्वाचित अध्यक्ष लवकुश कश्यप वार्ड नंबर 1 पार्षद ममता पाव वार्ड नंबर 2 के पार्षद इंदु यादव वार्ड नंबर 3 के पार्षद शोभा दुबे वार्ड नंबर 4 के पार्षद सुनील अग्रवाल वार्ड नंबर 5 के पार्षद मनोज पाटले वार्ड नंबर 6 के पार्षद अर्चना सोनी वार्ड नंबर 7 के पार्षद राम फल श्रीवास वार्ड नंबर 8 के पार्षद पुष्पकांत कश्यप वार्ड नंबर 9 के पार्षद कुश कहरा वार्ड नंबर 10 के पार्षद घनश्याम कमलसेन वार्ड नंबर 11 के पार्षद बिनु निराला वार्ड नंबर 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद वार्ड नंबर 13 के पार्षद सूरज कश्यप वार्ड नंबर 14 के पार्षद हर्ष पटेल एवं वार्ड नंबर 15 के पार्षद हीरा मरावी सहित सभी नव निर्वाचित पार्षदों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ  ली।

नगर विकास सहित केन्द्र एवं राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता :- लवकुश

शपथ ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष लवकुश कश्यप ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों का क्षण है। ऐसे में नगर के सर्वांगीण विकास के लिए हम पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे साथ ही पार्षदों के सहयोग और जनता के समर्थन से रतनपुर को स्वच्छ सुंदर और उन्नत बनाने का हरसंभव प्रयास करने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जनता के हित में चलाए जा रहे जनहित के कल्याणकारी योजनाओं का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से क्रियान्वयन किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129