सीपत के ग्राम दर्राभांठा में ऐतिहासिक श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ कथा का होगा भव्य आयोजन

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य करेंगे कथा का वाचन

 

टीआई ने किया कथा स्थल का निरीक्षण, प्रशासन की मदद से की जाएगी तैयारी

 

आयोजन को लेकर क्षेत्र में
क्षेत्र में उत्साह का माहौल

 

सीपत ,,,,, विश्व प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करने 19 अप्रैल को न्यायधानी बिलासपुर जिले के एनटीपीसी सीपत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दर्राभांठा में आ रहे हैं। इस आयोजन की वृहद तैयारी दर्राभांठा के बगरंडा बारी मैदान में शुरू कर दी गई है। इस भव्य व ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। आयोजन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा। यह धार्मिक आयोजन दर्राभांठा के छविलाल पटेल के द्वारा किया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है।


इस वृहद धार्मिक आयोजन के लिए 120 फीट चौड़ा व 350 फीट लंबा डोम तैयार किया जाना है। क्षेत्र ही नही बल्कि जिले व अन्य जिले से रोजाना लाखो श्रद्धालु देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के मुखारवृन्द से कथा का श्रवण करने पहुंचेंगे। आयोजक छविलाल पटेल ने बताया कि भागवत कथा को लेकर नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह का वातावरण है। आयोजन को लेकर ग्रामवासियों की बैठकें कर अलग-अलग जिम्मेदारियां भी तय की जा रही है। वही पानी की समुचित व्यवस्था व एनटीपीसी से दर्राभांठा पहुंच मार्ग का शीघ्र मरम्मत के लिए पंचायत के द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन से सहयोग करने की मांग के लिए सहमति बनी।आयोजन को सफल बनाने महिला एवं पुरूष मिलाकर कुल 500 लोगों की सक्रिय टीम तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को सीपत टीआई गोपाल सतपथी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर आयोजन आयोजक से पार्किंग स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित होने सीएम , मंत्री, विधायको से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन के लिए झांसी से टेंट से स्थल को सुसज्जित तैयार किया जाएगा। 19 अप्रैल को फ्लाइट से धर्माचार्य अनिरुद्धाचार्य जी महाराज बिलासपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सडक़ मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर उनका आगमन होगा। शुरुआत के दिन 19 अप्रैल को सुबह 9 बजे विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। प्रतिदिन 3 से 6 बजे तक कथा सम्पन्न होगी। आवागमन को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए रूट चार्ट बनाकर काम किया जाएगा। कथास्थल को जाने वाली कई रूट को वन वे भी किया जाएगा। वाहनों के प्रवेश के लिए और पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। जांजगीर , बिलासपुर व कोरबा जिले से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन के सात दिन यहां मेला भी लगेगा। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर फायर ब्रिगेड एवं मेडिकल टीम , भीषण गर्मी में पेयजल और शौचालय की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस आयोजन को लेकर आयोजक छविलाल पटेल , सुपुत्र कमलेश पटेल , सरपंच एनल धृतलहरे , उपसरपंच विजय पटेल , टिक्कम चंद्राकर, प्रमोहित कश्यप , श्रीकांत शर्मा, भाजयुमो सीपत मंडल अध्यक्ष तुषार चंद्राकर , 20 पंचगण सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129