ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान: उषाढ़ में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट
जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,:— जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत उषाढ़ में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 432 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 32 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष आवेदनों को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

शिविर में विधायक प्रणव कुमार मरपची ने कहा, “शिविर की अहमियत को समझते हुए सभी अधिकारी जल्द से जल्द आवेदनों का निराकरण करें। गरीब एवं भोले-भाले ग्रामीणों को योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए।”

पात्र हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण किया गया।

कृषि विभाग ने किसानों का पंजीयन किया।

परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाए।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और पांच शिशुवती महिलाओं के बच्चों का अन्नप्राशन कराया।

समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना और सहायक उपकरण योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जताया संतोष
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा, “शासन की मंशा के अनुरूप यह शिविर आयोजित किया गया, जिससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी विभागों की सेवाएं मिल सकें।”

जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, और अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को इस शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि भालू-हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा राशि जल्द दिलाई जाए और पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम प्रफुल्ल रजक, तहसीलदार प्रीति शर्मा, जनपद सीईओ विनय सागर, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129