राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन

 

आज शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय, बिल्हा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रातः 11:30 बजे से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को नवीन शिक्षा प्रणाली और पाठ्यक्रम संरचना से अवगत कराना रहा।

कार्यशाला में बी.ए., बी.कॉम. एवं बी.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रूपेन्द्र साहू द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।

मुख्य वक्ता एवं एन.ई.पी. के नोडल अधिकारी डॉ. दिलदार सिंह टंडन ने छात्रों को NEP 2020 के प्रमुख घटकों—DSC, SEC, GE, AEC एवं सतत आंतरिक मूल्यांकन (CIA)—की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने क्रेडिट सिस्टम और मूल्यांकन प्रक्रिया को सरल व सुलभ तरीके से समझाते हुए छात्रों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सावित्री त्रिपाठी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताओं और नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को करियर उन्मुख शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यशाला में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एम. आर. आगर एवं NEP समिति के अन्य सदस्य—प्रो. आर. पी. शर्मा, प्रो. संजय भजनकर, प्रो. शुभा वर्मा, प्रो. सरिता बारा, प्रो. विजय शंकर पात्रे, प्रो. जागृति शर्मा, प्रो. गेंदलाल बंजारे एवं प्रो. प्रियंका द्विवेदी सहित समस्त संकाय सदस्यों ने अपने-अपने विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और छात्रों को मार्गदर्शन दिया।

पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों में नई शिक्षा नीति को लेकर उत्साह, जिज्ञासा एवं जागरूकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। अंत में समिति सदस्यों द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129