पी एम जनमन योजना के तहत आर एम के के सड़क से पण्डरीपारा तक सड़क बनते ही माह भर में उखड़ी, निर्माण में भारी भ्रस्टाचार

पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को बेहतर पहुच हेतु सड़क निर्माण में पलीता लगाते विभागीय अधिकारी

रतनपुर — — कोटा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बारीडीह में आर एम के के सड़क से पंडरीपारा तक
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है इस सड़क की कुल लम्बाई 1.3किलोमीटर है जिसे 1.0किलोमीटर डामर से बनाया जाएगा वही 0. 3किलोमीटर को सीसी रोड बनाया गया है इस सड़क को निर्माण करने में कुल 86.00 लाख की लागत आई है ।जिसे ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में भारी भ्रस्टाचार किया गया है जिम्मेदार अधिकारी निर्माण कार्य स्थल तक नही पहुचे जिसका ही खामियाजा है कि ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए सड़क निर्माण में भारी
भ्रस्टाचार किया है जिससे यह सड़क निर्माण अभी एक माह भी नही हुआ है और कई जगह से उखड़ गयी है ।

आपको बता दे कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया गया है इसके बारे में बजट भाषण 2023-24 में घोषणा की गई थी। यह पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने किया गया है अनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना (डीएपीएसटी) के तहत अगले तीन वर्षों में मिशन को क्रियान्वयन के लिए 15,000 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है ।

इसी योजना के तहत कोटा विकासखण्ड अंतर्गतआर एम के के सड़क से पंडरी पारा तक 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क
पीएम जनमन योजना तहत किया गया हैजिसमे ठेकेदार विभागीय अधिकारी यो से साठगांठ कर भ्रस्टाचार को अंजाम दिया है इस सड़क निर्माण में साठगांठ होने की वजह से जिम्मेदार अधिकारी भी आंख बंद कर रखे है।इसका ही खामियाजा है कि यह सड़क को अभी बने एक महीना भी नही हुआ है और सड़क कई जगह से उखड़ने शुरू हो चुका है सहज आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की ठेकेदार और विभागीय अधिकारी किस हद तक साठ गांठ किये है।

इंजीनियर निर्माण स्थल नही पहुचते —- सूत्रों की माने तो सड़क निर्माण में विभाग के इंजीनियर की देखरेख में ही निर्माण होना रहता है लेकिन इसके विपरीत यहाँ इंजीनियर ठेकेदार से इस कदर साठगांठ किये रहते है कि निर्माण स्थल जाना मुनासिब नही समझते ।

कलेक्टर से होगी शिकायत —— पण्डरीपारा में निवासरत लोगो का कहना है कि सड़क बने एक माह भी नही हुआ है और सड़क उखड़ने लगी है इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की जाएगी।

जिम्मेदार क्या कहते है— —– अभी हाल में सड़क का निर्माण हुआ है सड़क अगर उखड़ रही है तो देख कर ही कुछ बोल पाऊंगा ।

नरेश बरेठ

एस डी ओ
पीएमजीएसवाय जनमन कोटा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129