निरीह कछुए की मौत के जिम्मेदारों पर कारवाई नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा —रमेश

रतनपुर ——
हिंदू धर्म में, कछुआ भगवान विष्णु का एक रूप माना जाता है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु ने कछुए का अवतार लिया था. इस कछुए का नाम कूर्म था. कूर्म जयंती का त्योहार भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु के कूर्म यानी कछुए के अवतार की पूजा की जाती है।
इसके विपरीत धार्मिक व पौराणिक नगरी रतनपुर महामाया कुंड से 23 कछुए को जाल में फंसाकर मार डाला है ।इस मामले पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कहा कि
कछुए के मौत के जिम्मेदारों ने हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया है ऐसे लोगो पर प्रसासन सख्त से सख्त कारवाई करे अन्यथा उग्र आंदोलन की जाएगी। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रसासन की होगी।