सुशासन तिहार को लेकर दर्राभांठा में लगाया गया जनचौपाल

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत :— सुशासन तिहार एवं अनिरुद्धाचार्य आगमन को लेकर बुधवार को दर्राभांठा के बाजार चौक में जनचौपाल में लगाया गया। जिसमें मुख्य रूप से एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा , सीपत टीआई गोपाल सतपथी , सरपंच एनल धृतलहरे उपस्थित रहे। वहां के ग्रामीणों को मांग, सुझाव , समस्या व शिकायत के सम्बंध में समाधान पेटी में आवेदन डालने की जानकारी दी गई।

वही ग्रामीणों ने अवैध शराब को लेकर सीपत टीआई गोपाल सतपथी द्वारा पूर्व में किए गए कार्रवाई को लेकर पुलिसिया कार्यशैली की सराहना की। इसके अलावा श्रीमती अर्चना झा ने आगामी 19 से 25 अप्रैल तक दर्राभांठा मे अनिरुद्धाचार्य जी के ऐतिहासिक श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर आयोजक छविलाल पटेल से पार्किंग , पानी की समस्या , टेंट, चिकित्सा सुविधा , वालेंटियर्स की सहभागिता , बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली व आयोजन टीम सहित ग्रामीणों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इस वृहद आयोजन को लेकर हरसंभव सहयोग करने की अपील की।

एडिशनल एसपी ने अपराध से बचने ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि नारी शक्ति प्रमुख है। आप महिलाएं व बालिकाएं संबन्धी अपराध को कभी न छुपाएं। टीआई सतपथी ने कहा कि आप हमें जानकारी दें , आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। आप हमें सहयोग करें , पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। इस दौरान टिकम चंद्राकर , उपसरपंच विजय पटेल , तुषार चंद्राकर , प्रमोहित कश्यप , श्रीराम शर्मा , कमलेश पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। 8 से 11 अप्रैल तक लोग अपनी समस्याओं, शिकायतों और मांगों से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डाल सकते हैं। इसके अलावा, कलेक्टरेट परिसर, एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका और नगरीय निकाय वार्डों आदि स्थानों में समाधान शिविर लगाए गए हैं, जहां निःशुल्क आवेदन लिया जा रहा है और कर्मचारियों द्वारा मदद भी दी जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129