शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर की गई जिला यातायात पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग एवं यातायात नियमो का उल्लंघन पर सघन कार्यवाही

 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको को कार्यवाही सहित नियमो के पालन हेतु दिया गया सख्त हिदायत*

*■ नो पार्किंग, रॉन्ग साइड पार्किंग, बिना नंबर प्लेट, अस्पष्ट नम्बर सहित अन्य उल्लंघन पर प्रमुखता से की गई कार्यवाही।*

*■ यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सघन रूप से जारी रहेगा चालानी कार्यवाही*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा पूरी अमला के साथ आज विभिन्न चौक चौराहे पर कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर अवैध पार्किंग, मुख्य मार्ग में बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ी करने एवं रॉन्ग साइड वाहन चालन करने सहित यातायात नियमों के अन्य धाराओं का उल्लंघन करने वाले वाहनों एवं वाहन चालकों पर अभियान चलाकर सघन चालानी कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्रवाई में ए एस पी यातायात के नेतृत्व में पूरे शहर में कार एवं बाइक लिफ्टर क्रेन के माध्यम से 20 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अमला को साथ लेकर संघन कार्यवाही की गई है इस कार्यवाही के दौरान कार एवं बाइक को लिफ्टर के माध्यम से तत्काल ही लिफ्ट कर उक्त वाहन पर चालानी कार्यवाही की गई है।

यातायात विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तीन क्रेन के साथ पूरी अमला सहित नेहरू चौक से कार्यवाही प्रारंभ करते हुए मुंगेली नाका चौक, मंगला चौक, अमेंरी चौक, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक, बेयर हाउस चौक, राजेन्द्र नगर चौक, बृहस्पति बाजार चौक, फूल चौक, ईदगाह चौक सहित कई अन्य जगह पर चालानी कार्यवाही की गई।

मुख्य मार्ग के दोनों तरफ यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बेतरतीब वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालक पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें सख्त हिदायत भी दिया गया कि दोबारा यातायात नियमो का उपेक्षा न करें और पुनः सुरक्षा मानकों का अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही का हवाला दिया गया।
कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग और चौक चौराहे के किनारे दुकान संचालकों जिनके दुकान के सामने अवैध रूप से ग्राहकों की गाड़ियां को अवैध रूप से खड़ी कराई गई थी उन दुकान संचालकों को भी सख्त रूप से समझाइस दी गई है कि मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करते हुए पार्किंग न करें। अधिकृत जगह पर ही वाहन पार्किंग करें अन्यथा दुकान संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी


यातायात के कार्यवाही से बचने हेतु आम नागरिकों से जिला यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का समुचित पालन करने हेतु अपील किया गया है एवं सरल, सुगम, सुव्यवस्थित व सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात नियमों के प्रति सभी नागरिकों को गंभीर रहकर यातायात सुरक्षा मानव को के अनुरूप ही वाहन चालन करने हेतु अपील की गई है।
उक्त कार्रवाई में ए एस पी यातायात के हमराह कार एवं बाइक लिफ्टर के प्रभारीगण (टैंगो) ए एस आई सुरेंद्र तिवारी, ए एस आई कृष्ण कुमार मरकाम, ए एस आई इंदल पाटले, ए एस आई अभय खलखों एवं 20 से अधिक अधिकारी व जवान स्टाफ सम्मिलित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129