श्वेता खांडेकर बनी सीपत क्षेत्र सरपंच संघ की अध्यक्ष , एनल उपाध्यक्ष मनोनीत

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत :— रविवार को ग्राम जांजी में सीपत क्षेत्र सरपंच संघ की बैठक आहूत की गई। जिसमे क्षेत्र के सरपंच संघ अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। कुल 27 मत में से 17 मत खम्हरिया सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर एवं 10 मत दर्राभांठा सरपंच एनल धृतलहरे को मिला। इस प्रकार खम्हरिया सरपंच श्रीमती श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर सीपत क्षेत्र सरपंच संघ की अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। वही दर्राभांठा सरपंच एनल धृतलहरे को सर्वसम्मति से संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

नवनिर्वाचित सरपंच संघ अध्यक्ष श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर ने कहा कि अब हम पूरे पांच साल संगठित होकर काम करेंगे और आने वाले समय मे समस्याओं का समाधान करेंगे। महिलाओ को आगे लाते हुए महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाऊंगी। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाए रखने एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया।

उन्होंने सभी सरपंचों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे कहा कि जिस विश्ववास के साथ आप सभी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है मैं कृतार्थ हूं मैं संगठन से सम्बंधित सभी कार्यों को आप लोगों को विश्वास में लेकर करूंगी। और आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि मैं हमेशा आप लोगों के दुख सुख में खड़ी रहूंगी।

इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंचों ने सचिव संघ के अनिश्चितकालीन चल रहे हड़ताल को लेकर पंचायत के कार्यों में आ रही रुकावट पर दुख व्यक्त किए और शासन प्रशासन से इस हड़ताल का शीघ्र ही निराकरण करने की मांग की।

इस अवसर पर मनीषा योगेश वंशकार , कृष्णा मुरली बिंद , राजेन्द्र पाटले , दुष्यंत यादव , धनेश्वर साहू , बसंत साहू , श्रीमती कविता सिदार , सूर्यप्रकाश शेष, चंदेश्वरी त्रिभुवन पोर्ते , कमानी दिनकर , मूलचंद पटेल , सीमा प्रहलाद कुर्रे , धनलाल साहू , फिरतराम अनंत , छविलता साहू , खगेश्वरी भारती , नीमा वस्त्रकार , कमल सिंह मरावी , बलराम वस्त्रकार , अर्जुन यादव , चंद्रमणि मरावी , दिलीप मननेवार , खिलावन सिंह राजपूत , भागवत मरकाम , दुर्गा साहू , पूर्व सरपंच महेंद्र कश्यप , राकेश लैहर्षण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129