तमनार पुलिस ने महज दो घंटे में सुलझाई नाबालिक के अपहरण की गुत्थी

संजय सारथी

रायगढ़ :- जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर तमनार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे घर से दूर खेल रहे बच्चियों के बीच से एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया था हालांकि इस गंभीर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को घटना के बाद चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तमनार क्षेत्र निवासी दिनेश बेहरा की बालिका जो कक्षा 5 वीं की छात्रा है घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी तभी आरोपी अजीत सिंह पोर्ते है जो कि जिंदल के डीसीपीपी डोंगामहुआ के फायर ब्रिगेड में कार्यरत है जो अस्थायी रूप से लेबर कालोनी का निवासी है और स्थाई कटघोरा निवासी है जो फायर ब्रिगेड की खाकी वर्दी पहने होने की वजह से अपने आप को पुलिस बताकर भीड से उठाकर बच्ची को अपनी बाइक में बैठा कर ले गया था। परिजनों को घटना की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल तमनार पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी ने बिना किसी देर के घटना की जानकारी से सभी नजदीकी थाने और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिससे धर्मजयगढ़ एसडीओपी ने चार टीम बनाकर नाकेबंदी कराई थी। तमनार प्रभारी ने रायगढ़ एस पी के दिशा निर्देश पर तत्काल चार अलग-अलग टीम को पतासाजी करने के आदेश दिए और तमनार थाने की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया। मामला कुछ ही देर में सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल होने लगा जिससे आसपास के ग्रामीण सतर्क हो गये। आरोपी पर ग्रामीणों के नजर में पड़ने के बाद बाद उसकी जमकर धुलाई भी की गयी ग्रामीणों के सहयोग और पुलिस की सक्रियता से आरोपी को पकडा लिया गया है, बच्ची सुरक्षित है और इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

[elfsight_youtube_gallery id="3"]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close