
मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे महिला सड़क किनारे गिर कर घायल हुई ,अस्पताल में किया गया भर्ती
रतनपुर—– कोटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करगीकला के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम भनपुरी जा रहे थे कि अचानक बाइक सवार अनबैलेंस हो गई और और मोटरसाइकिल सहित महिला चमेली बाई पति स्वर्गीय संतोष साहू उम्र48 वर्ष निवासी डोंगरीपारा कोटा अपने बच्चों के साथ किसी काम से वाहन क्रमांक सीजी 10 ak 2533 से भनपूरी जाने के लिए निकले थे कि बीच रास्ते मे ही सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी जिससे कि महिला घायल हो गई। आसपास ग्रामीण की मदत व 112 टीम पुलिस आरक्षक राधेश्याम मरावी व चालक के द्वारा घायलों को कोटा अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार जारी
Live Cricket
Live Share Market