कलेक्टर मांझी ने शहर के जगदीश मंदिर में किया पूजा अर्चना

नारायणपुर,’:—– श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने जगदीश मंदिर में पूजा अर्चना किया। कलेक्टर ने जिले के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना कर जिले वासियों के लिए कामना की। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलेक्टर ने लोगों से श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा तैयारी के संबंध में जानकारी ली | शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए ग्राम पालकी, बिंजली, सोनपुर रोड, ब्रेहबेड़ा, गुरिया , माहाका के आडिटोरियम, जय स्तंभ चौक सब्जी मार्केट इत्यादि का अवलोकन कर एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर नारायणपुर एसडीएम प्रदीप बैध, तहसीलदार चिराग रामटेके सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।