शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

उपसंपादक समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडे की रिपोर्ट

 

 

सीपत :– शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की आराधना के बाद राजगीत से हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विधायक दिलीप लहरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में प्रतिस्पर्धा जरूर होनी चाहिए। आप मे पटवारी तहसीलदार कलेक्टर बनने का जज्बा होना चाहिए। संघर्ष ही सफलता की नींव है। शिक्षा रूपी शस्त्र से ही बेहतर जीवन का निर्धारण किया जा सकता है। छात्र शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी गतिविधि में अपना रुचि रखें। उन्होंने यूनिवर्सिटी स्तर पर कॉलेज के विद्यार्थियों को परचम लहराने की बात कही। कॉलेज व छात्रों की मांग पर उन्होंने भव्य कॉलेज गेट बनाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि वैदिक महाविद्यालय के चेयरमेन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक द्वारिकेश पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के समान है इसे पकने दें। आप जीवन मे समय के महत्व को समझकर एक एक क्षण का सदुपयोग करें। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य साधकर दृढ़संकल्प के साथ पढ़ाई कर माता पिता व संस्था को गौरवान्वित करें। उन्होंने तत्कालीन सीएम को छात्रों के एम कॉम व एमएससी की मांग को पूरा करने धन्यवाद ज्ञापित किया। पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलेन्द्र कौशिल ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने में युवावों का योगदान अहम है। इन्होंने भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी प्रकाश डाला। जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने जीवन मे अनुशासन व जीवन को सार्थक बनाने के लिए समय के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमंतपाल धृतलहरे व आभार उपप्राचार्य प्रो नीना वखारिया ने किया। इस दौरान विधायक के सुपुत्र अरविंद लहरिया भी अतिथि के रूप में मनचं पर उपस्थित रहे। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का सिलसिला शुरू हुआ। छात्रों ने कर्मा सुआ सरगुजिहा सहित एक से बढ़कर एक नृत्यों से लोकसंस्कृति की छटा बिखेरी। आयोजन को सफल बनाने में सभी प्राध्यापकगण , कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129