Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बस्तर की शांति, संस्कृति और पर्यटन को युवाओं के माध्यम से मिलेगा बढ़ावा – उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा

नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट
नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट

जिले के युवाओं से संवाद कर अबूझमाड़ की संस्कृति को आगे लाने पर दिया जोर

नारायणपुर,:— प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने युवा संवाद कार्यक्रम में नारायणपुर जिले के युवाओं, सोशल मीडिया क्रिएटर्स, फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स से बुधवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुलाकात की। यह संवाद अबूझमाड़ की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और सामाजिक विशिष्टताओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक प्रेरक पहल के रूप में सामने आया।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने युवाओं से एक-एक कर व्यक्तिगत बातचीत की। उन्होंने न केवल उनके कार्यों की जानकारी ली बल्कि उनके कलात्मक प्रयासों की खुले दिल से सराहना भी की। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्र से जुड़े युवाओं के भीतर अपार रचनात्मक क्षमता है, जो क्षेत्र की छवि को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।

Advertisement Box

शर्मा ने भरोसा दिलाया कि शासन ऐसे प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले युवाओं को भविष्य में प्रदेश के बड़े शहरों, प्रमुख पर्यटन स्थलों और अन्य राज्यों में भ्रमण पर ले जाने की व्यवस्था करेंगे, जिससे उन्हें अपने कौशल को और बेहतर ढंग से निखारने और व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर मिले। उपमुख्यमंत्री ने युवाओं से यह भी कहा कि यह संवाद केवल एक शुरुआत है। उन्होंने भविष्य में और भी मिलन (Meet-up) आयोजित करने का वादा करते हुए कहा कि शासन और युवाओं के बीच सीधा संवाद लगातार जारी रहेगा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने युवाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और शांति का संदेश दुनिया के सामने लाने में सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बन सकता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर अबूझमाड़ की सादगी, संस्कृति और संभावनाओं को देश-दुनिया तक पहुँचाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनकी जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इसमें युवाओं की भागीदारी सबसे निर्णायक होगी। शर्मा ने विश्वास जताया कि नारायणपुर की छवि को संवारने और शांति-संवाद की संस्कृति को मजबूत करने में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में युवाओं ने भी सकारात्मक उत्साह के साथ संवाद में भाग लिया और शासन के इस प्रयास को सराहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे अपने सृजनशील योगदान से जिले की पहचान को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिहं मण्डावी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन के. सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आज, गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कोंडागांव जिले के वरिष्ठ शिक्षकों एवं गायता ,पुजारी के निवास में पहुंचकर साल एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।
आज फोकस में

आज, गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कोंडागांव जिले के वरिष्ठ शिक्षकों एवं गायता ,पुजारी के निवास में पहुंचकर साल एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।

सीपत में मत्स्य विभाग द्वारा मछुआरा दिवस मनाया गया
आज फोकस में

सीपत में मत्स्य विभाग द्वारा मछुआरा दिवस मनाया गया

गुरुओं के चरणों में नमन – भाजपा मंडल रतनपुर ने गुरु पूर्णिमा पर किया संतों और पुजारियों का सम्मान
आज फोकस में

गुरुओं के चरणों में नमन – भाजपा मंडल रतनपुर ने गुरु पूर्णिमा पर किया संतों और पुजारियों का सम्मान

बारिश में बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा
आज फोकस में

बारिश में बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा

सीपत सरपंच ने कॉलेज में शासकीय भूमि में शैचालय बनाने प्रस्ताव का दिया आवेदन
आज फोकस में

सीपत सरपंच ने कॉलेज में शासकीय भूमि में शैचालय बनाने प्रस्ताव का दिया आवेदन

विकास के विरुद्ध कांग्रेस की साज़िश! नगर पालिका भवन निर्माण रोकने के पीछे राजनीतिक स्वार्थ?
आज फोकस में

विकास के विरुद्ध कांग्रेस की साज़िश! नगर पालिका भवन निर्माण रोकने के पीछे राजनीतिक स्वार्थ?

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp