ग्राम पंचायत डंगनिया में राशनकार्ड का नवीनीकरण चालु


राशन दुकानों में भी करा सकेंगे सत्यापन
बेलतरा:—राशनकार्डो के नवीनीकरण के लिए प्रदेश भर में अभियान 25 जनवरी से शुरू हो गया है 29फरवरी तक राशनकार्ड बांट दिए जाएंगा सभी कलेक्टरों को खाघ विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए हैं। एपीएल कार्डधारियों को नवीनीकरण के लिए 10रूपया राशि देनी होगी अंत्योदय प्राथमिकता निराश्रित तथा निशक्तजन श्रेणी में राशनकार्ड नवीनीकरण निशुल्क होगा सभी राशनकार्ड के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से 29 फ़रवरी तक दौरान किया जाएगा
इसके लिए खाघ विभाग द्वारा मोबाइल ऐप तैयार किया है जिसे राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन आनलाईन भर सकते हैं
एक सदस्य का ई केवाईसी होना ज़रूरी है
राशनकार्ड में शामिल सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई केवाईसी होने के स्थिति में ही ऐप के जरिए आनलाईन आवेदन कर सकते हितग्राहियों के राशनकार्ड फरवरी तक नवीनीकृत होने के साथ-साथ छूटे हुए सदस्यों के ई केवाईसी कार्य किया जाएगा