राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी कि पुण्यतिथि पर शहीदों को बिलासपुर स्काउट गाइड संघ ने दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर से अमित पाटले की रिपोर्ट
बिलासपुर से अमित पाटले की रिपोर्ट

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला स्काउट संघ द्वारा सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। शासकीय बहुउद्देशीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन आदर्शो का स्मरण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में जिला स्काउट संघ के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्काउट संघ के सदस्यों द्वारा गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया सर्व प्रथम मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना की गई इसमें उपस्थित सभी धर्म के लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

संस्था के प्राचार्य अरविंद कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती हैं।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने बताया की महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी का मार्ग प्रशस्त किया था और आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बताएं मार्ग पर चलना ही वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय की रेंजर प्रभारी पार्वती कौशिक एवं रेखा विजयन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी.एल. चंद्राकर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव, स्काउट मास्टर राजेंद्र कौशिक, शत्रुघ्न सूर्यवंशी, नवीन यादव, रोवर लीडर- डॉ. प्रदीप कुमार, महेंद्र बाबू टंडन, शशांक विश्वकर्मा, सूर्यकांत खूंटे, गाइड कैप्टन- पुष्पा शर्मा, किरण बाला पांडे, डॉ. भारती दुबे, रश्मि तिवारी व बड़ी संख्या में स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129