स्कूल की मरम्मत और आंगनबाड़ी भवन की करें साज-सज्जा,विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दिए निर्देश


मार्च तक हर घर में नल से पहुंचाएं पानी‘
कोंडागांव:— कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुरुवार को माओवादी उग्रवाद से प्रभावित अतिसंवेदनशील ग्राम पुंगारपाल में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए टंकी निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा मार्च माह तक हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत के निर्देश ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण के दौरान भवन की साज-सज्जा करने के निर्देश दिए। वहीं बच्चों को दिए जाने वाले गर्म भोजन का अवलोकन भी किया।
*कलेक्टर और एसपी ने बच्चों के साथ किया भोजन*
कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने इस दौरान प्राथमिक शाला में पंगत में बैठकर बच्चों के साथ भोजन किया। यहां मध्यान्ह चावल के साथ मसूर की दाल, केला और मटर की सब्जी परोसी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी निकिता मरकाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एचएस मरकाम, जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र पाण्डे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी बिस्वाल, ग्रामीण यांत्रिका सेवा के कार्यपालन अभियंता अजय चैधरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।