लहरिया के प्रयास से मस्तूरी क्षेत्र में सिंचाई एवं सड़क के लिए करोड़ों रूपये की राशि बजट में शामिल

उप संपादक समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
उप संपादक समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

मस्तूरी क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा – लहरिया

 

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के प्रयास से मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए सिंचाई के लिए एवं सड़क निर्माण के लिए 92 करोड़ 34 लाख रूपये बजट 2024-25 में शामिल किया गया है। जिसमें सोन से सरारा नाला उन्नयन एवं पुनर्निमाण, खारंग जलाशय की कौड़िया शाखा नहर मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य, खारंग जलाशय के देवगांव शाखा नहर मरम्मत पक्के कार्यों का जीर्णोद्वार एवं लाइनिंग कार्य, खारंग जलाशय की पंधी माईनर, सीपत माईनर, खजरी माईनर के पक्के कार्यों के जीर्णोद्वार एवं लाइनिंग कार्य, खारंग जलाशय के रिसदा शाखा का जीर्णोद्वार, खारंग जलाशय के कौड़िया शाखा नहर दवनडीह माइनर का जीर्णोद्वार कार्य, पोड़ी शाखा नहर का जीर्णोद्वार कार्य, नरगोड़ा जलाशय शाखा नहर का जीर्णोद्वार कार्य, शिवनाथ नदी के बांई तट पर वृहद उद्वहन सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य, रामावतार जलाशय पाराघाट फिडर केनाल, खाड़ा तालाब का उन्नयन कार्य, मड़ई तालाब का उन्नयन कार्य, देवगांव व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य एवं नहर लाइनिंग का जीर्णोद्वार कार्य, दो मुंहानी एनीकट के अप स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम में बैंक फ्लोर प्रोटेक्शन एप्रोच रोड कार्य, तेंदुआ एनीकट, दवनडीह एनीकट, दर्राभाठा एनीकट, खारंग जलाशय अंतर्गत सोन परसोरी तक बाई तट पर मुख्य नहर मार्ग का डामरीकरण, आमा कोनी नहर का उन्नयन एवं लाईनिंग कार्य, मल्हार वितरक नहर का उन्नयन एवं लाइनिंग कार्य, मानिकचौरी वितरक नहर का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, खारंग जलाशय के अंतर्गत केवतरा से बिल्हा तक खारंग तट नहर मार्ग का डामरीकरण कार्य, खारंग जलाशय के अंतर्गत सोन वितरक नहर के आर.डी. 6270 से 9470 मीटर तथा इसके सोन एवं बसंतपुर माइनर का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, खारंग जलाशय के विद्याडीह वितरक नहर तथा इसके भरारी माइनर का एवं केवटाडीह सब माइनर का उन्नयन एवं नवीनीकरण खारंग जलाशय अंतर्गत लोहर्सी से सोन तक बाईं तट नहर मार्ग का डामरीकरण कार्य, डोड़की में बंधवा जलाशय का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, चिसदा, जोंधरा शाखा नहर का उन्नयन एवं नवीनीकरण, अकोला शाखा नहर तथा इसके जूनाडीह माइनर एवं मुड़पार सब माइनर नहर का उन्नयन एवं नवीनीकरण, भरारी व्यवपवर्तन योजना, भुरकुंडा जलाशय, बरबांधा जलाशय, पोंड़ीकला उन्नयन, बम्हनीन तालाब का उन्नयन, वेद परसदा तालाब का उन्नयन कार्य, अरपा नदी में स्थिति कोनी एनीकट में सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना, कनई जलाशय का उन्नयन, जैतपुरी जलाशय का उन्नयन कार्य, मोंगरा जलाशय का उन्नयन कार्य, कनई जलाशय योजना का निर्माण, पाराघाट फीडर केनाल योजना के जलद्वारों एवं अन्य विद्युत यांत्रिकी उपकरणों का मरम्मत एवं जीर्णोद्वार कार्य, शिवनाथ नदी के कोकड़ी, खपरी एनीकट से ग्राम कोकड़ी उद्वहन सिंचाई योजना कार्य, हरदी गोबरी उद्वहन सिंचाई योजना कार्य, सीपत पनभरिया जलाशय का उन्नयन कार्य, बनियाडीह जलाशय का जीर्णोद्वार, स्पील चैनल शुटफाल मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य, जेवरा जलाशय का जीर्णोद्वार कार्य एवं नहर मरम्मत व लाइनिंग कार्य, बाम्हनमुड़ा जलाशय के मुख्य नहर के लाइनिंग कार्य, गतौरा पुरैना तालाब का उन्नयन कार्य, बोहारडीह एनीकट सिंचाई करने हेतु सौर ऊर्जा संचालित उद्वहन सिंचाई योजना बोहरडीह निर्माण कार्य, जलसो शाखा नहर एवं माइनरों का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य, लावर माइनर, आंकडीह माइनर, मुड़पार माइनर एवं टिकारी माइनर का मरम्मत लाइनिंग कार्य, अकोला एनीकट में सौर सुक्ष्म सिंचाई योजना कार्य, बोहारडीह स्टाप डेम का निर्माण कार्य, शिवनाथ नदी में मनुवा के पास डाईट कार्य, चिल्हाटी स्टाप डेम निर्माण कार्य, बसंतपुर एनीकट का निर्माण कार्य, शिवनाथ नदी पर कुकुरदी (अमलडीहा) एनीकट का निर्माण, अरपा नदी पर दर्रीघाट में एनिकट निर्माण कार्य, अरपा नदी पर कर्रा में एनीकट निर्माण कार्य, डोड़की स्टाप डेम का निर्माण कार्य, बसंतपुर डाईट निर्माण कार्य, गिद्धपुरी के पास स्टापडेम निर्माण कार्य, लीलागर नदी में भरारी एनीकट का मरम्मत कार्य एवं एनीकट नीचे बांयी तट तथा दांयी तट में तटबंध निर्माण कार्य, लीलागर नदी में विद्याडीह एनीकट का मरम्मत कार्य, शिवनाथ नदी में ग्राम हरदी एनीकट निर्माण, कोनी एनीकट में सौर सूक्ष्य सिंचाई योजना कार्य, शिवनाथ नदी के रहटाटोर में सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना कार्य, कुकुरदीखुर्द में बैराज (शिवनाथ नदी) में सौर सूक्ष्म सिंचाई कार्य। मल्हार से चिल्हाटी मार्ग (व्हाया धनगवा, ओखर, गिधपुरी, बहतरा, भटचौरा रोड का सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण, महमंद से फदहाखार रोड का सुदृढिकरण, मजबूतीकरण, मस्तूरी मुख्यालय में विश्रामगृह का निर्माण , मस्तूरी में बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल का भवन निर्माण, भुरकुंडा में शासकीय हाईस्कूल का भवन निर्माण, आंकडीह लावर मार्ग पर अरपा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, बिलासपुर से दर्रीघाट तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, मोपका से खैरा जयरामनगर सड़क का मजबूतीकरण, सीपत बलौदा कोरबा मार्ग उन्नयन एवं मजबूतीकरण, धुमा सिलपहरी सड़क निर्माण कार्य, बहतरा से आमाकोनी तक सड़क निर्माण कार्य, खम्हरिया सोंठी नवापारा मार्ग मजबूतीकरण, सीपत के नवाडीह चौक से पुराना दर्राभांठा रोड का उन्नयन एवं निर्माण कार्य, सीपत समताभाठा से देवरघटा मंदिर तक उन्नयन एवं निर्माण कार्य, पेंडरी से खोरसी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, गुड़ी पोंड़ी से करमा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, दर्रीघाट से लावर कोनी पाली सरसेनी मटिया बकरकुदा मार्ग का उन्नयन निर्माण कार्य, पचपेड़ी से चिल्हाटी मार्ग व्हाया भरारी, बोहारडीह, लोहर्सी चिल्हाटी मार्ग का निर्माण कार्य, सीपत नवाडीह चौक से झलमला मोहरा निर्माण कार्य, बोहारडीह से केवटाडीह भूतहा निर्माण कार्य, जूनवानी कटहा सेमरिया मार्ग में सेमरिया घाट के पास लीलागर नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, रहटाटोर से नयापारा मार्ग में शिवनाथ नदी पुल पर पुल निर्माण, कुकदा से उड़ांगी, महिमाड़ बसहा पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य, बिनौरी से हरदी भगवानपाली नहर में सड़क निर्माण कार्य, चिसदा से लोहर्सी केंवटाडीह भूतहा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, सोनसरी से मुकुंदपुर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, जूनवानी से जलसो पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, लोहर्सी से सोनसरी केनाल मार्ग निर्माण कार्य, बिटकुला से निरतू पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, सोनसरी से परसोड़ी मार्ग निर्माण कार्य, नवागांव से पोड़ी निर्माण कार्य, चिसदा से लोहर्सी मार्ग निर्माण कार्य, चिल्हाटी से लोहर्सी रोड चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, चिल्हाटी से गोड़ाडीह मार्ग निर्माण कार्य, विद्याडीह से मटिया पहुंच निर्माण कार्य, बरतरा से नहर किनारे होते हुए रैलहा तक पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, जयरामनगर से सीपत बाईपास मार्ग का उन्नयनकरण कार्य, जोंधरा सोन बसंतपुर उदईबंद मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य, मटिया सरसेनी बकरकुदा मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य, इस तरह मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के किसानों के सिंचाई एवं सड़क तथा पुल पुलिया, भवन निर्माण हेतु मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के प्रयासों से 92 करोड़ 34 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्य शामिल किए गए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129