विधायक दिलीप लहरिया के अनुशंसा पर मस्तूरी विधानसभा विधानसभा में अनुमानित 250 करोड़ के लागत से 101 नवीन अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत, बनेंगे 2 नये सब स्टेशन, 4 सब स्टेशन का होगा क्षमता विस्तार

उप संपादक समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
उप संपादक समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

सीपत,,,,मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल द्वारा मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 101 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति विद्युत विभाग द्वारा प्रदान की गई है, तथा ग्राम पंचायत लिमतरा एवं टिकारी में नवीन सबस्टेशन तथा केवटाडीह पचपेड़ी रिस्दा गतौरा के सब स्टेशनों को अपग्रेड कर क्षमता विस्तार करने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई । जिससे मस्तुरी विधानसभा के गावों की लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी किसानों को सिंचाई के लिए अतिरिक्त बिजली मिलेगी तथा क्षेत्र रोशन रहेगा आने वाले समय में लाइन लॉस की समस्या भी दूर होगी। जीर्ण-शीर्ण लाइन जो बहुत पुरानी हो गई है जिसके लिए भूमिगत लाइन विस्तार हेतु सर्वेकर कार्य योजना बनाने निर्देशित किया गया है जिससे बरसात आंधी तूफान के समय विद्युत अवरोध की समस्या से मुक्ति मिलेगी जिसका लाभ क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं को सीधे-सीधे मिलेगा स्वीकृत अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की लागत लगभग 250 करोड़ का काम शासन द्वारा निम्नांकित गावों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है:– सोन, सोनसरी, जोंधरा, चिल्हाटी, लोहार्सी, विद्याडिह, भुरकुंडा, शिवटिकरी, गोपालपुर, बसंतपुर, अमलडीहा, मनवा, मंहमद, हरदी चि, चिस्दा, हरदाडीह, केवटाडीह, मल्हार, चकरबेड़ा, पत्थरताल बकरकुदा, जैतपुर, थेम्हापार, बैटरी, जुनवानी, पकरिया, बिनैका, खपरी, ठाकुरदेवा, कुटेला, सरसेनी, मटिया, मस्तूरी हिर्री, जयरामनगर, लिमतरा, दर्रीघाट, भिलौनी, खुडूभाठा, बेलटुकरी, रिस्दा, टिकारी, अकोला, इटवा, मस्तूरी, पचपेड़ी, ध्रुवाकारी, भड़हा, मानिकचौरी, बहतरा, डोमगांव, मचहा, केवतरा, गोबरी, रहटाटोर, बिटकुला, देवरी, धनिया, गुड़ी कर्रा, कौड़िया, खजरी, खम्हरिया, कुकदा, कुली, लूथरा, मचखंडा, मुड़पार, नवागांव, नीरतू, पंधी, रांक, सीपत, सोंठी, ठरकपुर, उनी, धनगवां, मनवा, डगनिया, मटिया, लोहराबोर, नेवारी, मानिकचौरी, मचहा, पताईडीह,बहतरा, बिनोरीडीह, गीधपुरी,ओखर, सुलोनी, भगवानपाली, बिनोरी सहित आदि शामिल हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129