ग्राम पंचायत बारीडीह में लाखो रुपए की जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, ग्रामीण अब जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से शिकायत …

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

रतनपुर—.. छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना कोटा विकास खंड के ग्राम पंचायत बारिडीह मे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ग्रामीण की शिकायत के बावजूद निर्माण सामग्री में मापदंड के अनदेखी कर गुणवत्ता ही चेंबर का निर्माण कार्य किया गया है। जिसे लेकर जन प्रतिनिधि सहित ग्रामीण अब मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।
कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीडीह में सभी ग्रामीण घरों तक नल जल का कनेक्शन पहुंचाने लाखों रुपए कि लागत राशि से की जा रही निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही दम तोड़ने लगी हैं। घर घर में नल कनेक्शन प्रदाय करने लगभग 621 घरों में
चेंबर का निर्माण किया गया। जिसकी निर्माण सामग्री में तय मापदंडों की गुणवत्ता के साथ अनदेखी करते हुए चेंबर की लंबाई,चौड़ाई और मोटाई को नजर अंदाज किया गया है। चेंबर की ढलाई के बाद बगैर प्लास्टर किये सीमेंट का घोल लगाया गया है। जिसकी लगातार शिकायत करते हुए कार्य में गुणवत्ता लाने ग्रामीणों ने लगातार विभाग के उप अभियंता से किया।बावजूद इसके निर्माण कार्य के गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए विभागीय जिम्मेदारों के द्वारा कार्य की जांच नहीं कर निर्माण एजेंसी को कार्य की गुणवत्ता मे लापरवाही बरतने अभय दान दिया गया। विभाग से शिकायत के बाद भी यदि ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं किये जाने से विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

निर्माण कार्य के गुणवत्ता की नहीं होती जांच — विकासखंड अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे जमीनी स्तर पर देखने,परखने में विभाग के जिम्मेदार उप अभियंता,सहायक अभियंता, कार्यपालन अभियंता अधिकारी उचित नहीं समझते हैं।नतीजन लगभग सभी जगह ठेकेदारों के मनमानी हावी है।

सुमंत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा — घर-घर तक पानी पहुंचाने नल जल प्रदाय योजना में स्तरहीन कार्य की ग्रामीण क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा।

हरिशंकर यादव सामाजिक कार्यकर्ता — नल जल योजना में विभागीय इंजीनियर से शिकायत के बाद भी स्तरहीन कार्य पर जांच नहीं किया गया। ठेकेदार की मनमानी और विभागीय लापरवाही के विरुद्ध अब मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129