बाबा कुटिया हनुमान मंदिर करगी खुर्द, मरही कापा में दीप प्रज्वलन तथा श्रीमद्भागवत का आयोजन 10 अप्रैल से

संभागीय जिला ब्यूरो रवि राज रजक की रिपोर्ट
संभागीय जिला ब्यूरो रवि राज रजक की रिपोर्ट

बेलगहना;––श्री मद्भागवत महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन बाबा कुटिया हनुमान मंदिर करगी खुर्द मरही कापा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक किया जा रहा है। पंडित राजकुमार शास्त्री केसली पिपरिया मध्य प्रदेश के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की कथा उपस्थित ग्रामीण एवं प्रबुद्ध जनों को श्रवण कराया जाएगा।आयोजन के प्रथम दिवस भगवान गणेश जी का पूजन शोभायात्रा होगी। शेष दिनों में शुकदेव, परीक्षित जी, भगवान राम, कृष्ण जी का जन्म, बाल लीलाएं, सुदामा चरित, रूखमणी कृष्ण विवाह की अमृतमयी कथा श्रवण कराया जाएगा ।17 अप्रैल को पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा स्नान, चढ़ोत्री एवं भंडारा भोज कराया जाएगा । बाबा कुटिया हनुमान मंदिर के श्री संत राजामदास जी ने बताया कि बाबा कुटिया हनुमान मंदिर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर इस वर्ष भी दीप ज्योति कलश प्रज्वलित होगा, जिसमें इच्छुक श्रद्धालु ज्योति कलश प्रज्वलित कर सकते हैं तेल ज्योति कलश हेतु 650 रुपए व घृत ज्योति कलश हेतु ₹1100 सहयोग राशि निर्धारित किया गया है । बाबा कुटिया के संत श्री राजा रामदास जी महाराज ने बताया कि पूरे वर्ष भर समय-समय पर धार्मिक आयोजन यहां पर किए जाते हैं। जिसमें दोनों नवदुर्गा पर दीप प्रज्वलन किया जाता है , गुरु पूर्णिमा पर शिष्य वा भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा आयोजित किया जाता है । श्री श्री 108 श्री महर्षि पिपलायन रामलोचनदास जी अमरकंटक वाले की कृपा से पूरे वर्ष भर अलग-अलग पर्वों पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं । साथ ही न केवल ग्रामीण बल्कि दूर दराज के भी श्रद्धालु जो मंदिर, बाबा कुटिया में हनुमान जी और मंदिर में स्थित माता दुर्गा जी पर आस्था एवं पूजन करना चाहते हैं ,उनका आगमन इस स्थान पर लगातार होता रहता है । उन्होंने व मंदिर से जुड़े डॉक्टर साहू, परमेश्वर साहू, मरही कापा तथा करगी खुर्द के निवासियों और बाबा कुटिया से जुड़े शिवशंकर नामदेव, प्रमोद सिमरे, संतोष केशरवानी, संजय , मथुरा केशरवाणी, सुधा त्रिवेदी, पम्मी बाजपेई , हीरा राम , नाथूराम ने लोगों से अपील की है कि इस श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ जो कि 10 अप्रैल से 17 अप्रैल 24 तक आयोजित है , में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त कर सकते हैं। संत देवादास जी त्यागी, संत श्री रामदास जी त्यागी अयोध्या का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
ज्योति कलश हेतु सम्पर्क नम्बर
9009756113 पूज्य संत श्री राजारामदास जी

9340272055 शिवशंकर नामदेव
9926947613 विनोद गुप्ता गुरु जी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129