कांग्रेस की आमसभा में प्रधानमंत्री को गाली देने वाले युवक गिरफ्तार


सीपत ,,,, कांग्रेस की आमसभा के बाद सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले आरोपी को मस्तूरी थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में भाजपाईयों ने शिकायत मस्तूरी थाने में दर्ज कराई थी, जिसमे आवेदक बी पी सिंह द्वारा बताया गया था कि कल दिनांक 13 अप्रैल 2024 को थाना मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार का आमसभा कार्यक्रम था। जिसके समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार द्वारा मीडिया को दी जा रही बाइट के दौरान वहां उपस्थित अरविंद सोनी द्वारा देश के प्रधानमंत्री को अपमानित करने और उसके द्वारा लोक प्रशांति भंग करने की नीयत से अश्लील गाली दी गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर थाना मस्तूरी में आवेदक की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 294,504 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है l