बड़ी खबर: आवासीय जगह में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिले

मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट

तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरा में ग्राम पंचायत भवन से कुछ ही दूरी पर आवासीय क्षेत्र में रामचंद्र यादव पिता अनूप यादव द्वारा अपने जमीन पर एयरटेल कंपनी की टावर लगवाई जा रही है जिस जगह पर यह टावर लगवाई जा रही है वहां आसपास सैकड़ो मकान स्थापित है और हजारों की तादाद में उस मोहल्ले में गरीब वर्ग के लोग निवासरत है और कुछ दूरी पर हायर सेकेंडरी तक की स्कूल भी स्थापित है मोबाइल टॉवर लग जाने से उससे उत्पन्न होने वाले रेडिएशन से लोगों में गंभीर बीमारी हो सकती है जैसे की कैंसर, आर्थराइटिस, अल्जाइमर, चक्कर आना,सर दर्द, हार्ट अटैक मानसिक बीमारी, हृदय विकार, मस्तिष्क में सूजन नींद से जुड़ी समस्याएं जैसे कई गंभीर बीमारी के शिकार आसपास के लोग हो सकते हैं और पास में ही बच्चों की स्कूल होने के कारण रेडिएशन से बच्चों की मानसिक संतुलन खराब हो सकती है इन समस्याओं को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के जिला अध्यक्ष बिहारी सिंह टोडर के नेतृत्व में संजीव खांडे, कृष्ण जांगडे, राजू भारती राजकुमार कुर्रे पांच लोगो की एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर महोदय बिलासपुर से आज मिले और इस समस्या को कलेक्टर महोदय के समक्ष रखा गया इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर, तहसीलदार महोदय गनियारी, थाना प्रभारी कोटा, एसडीम तखतपुर,सहित अन्य उच्चाधिकारियों को सैकड़ो लोगों की हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौप गया है, ज्ञापन में कहा गया है कि यदि उच्च अधिकारियों द्वारा मोबाइल टावर को यह आवासीय क्षेत्र से नहीं हटाया जाता है और उस मोबाइल टावर के रेडिएशन के कारण यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या लोगो की जान माल की हानि होने के स्थिति में जमीन देने वाले व्यक्ति पर, कंपनी पर, और बिना ग्राम सभा आयोजित किये एनओसी देने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव पर एवम टावर नही हटाने पर उन अधिकारियों को पार्टी बनाकर माननीय न्यायालय हाईकोर्ट में कभी भी जनहित याचिका दायर किया जा सकेगा,
ज्ञापन में मुख्यरुप से बिहारी सिंह टोडर, कृष्णा जांगड़े, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, संजीव खांडे,राजू भारते, शिव खांडे,दिलीप जांगड़े, बुधारी बंजारे, अश्वनी बघेल, कृष्ण कुमार साहू, जगदीश, दिलीप भारते, व्यास नारायण साहू, सतीश सवाय,सुरेंद्र गेंदले, मनोज कुमार, रामकृष्ण साहू, बिसाहू साहू, सुनील बघेल, कोमल टोडर, चंद्रप्रकाश, सेवक बघेल, विनोद भारती, संतोष कोल, हरि यादव, बंटी ध्रुव, बसंत सिंह ठाकुर, मदन दुबे, देवी प्रसाद साहू, दीपक साहू, नितिन साहू, घनश्याम साहू, घनश्याम दास, दीनदयाल साहू, अश्वनी साहू, मनोज साहू, विशाल, सुरेंद्र कुमार साहू, क्षितिज साहू, अंशु सिंह, हरि शंकर, बोलटू बंजारे, रामेश्वरी खंडे,( वार्ड पंच) बिसाहू पातरे, किशोरी साहू, प्रेमचंद जांगडे ,भूपेंद्र जांगड़े, विनय साहू, लखन बंजारे, पिंटू महिलागे, रामानंद बंजारे, महेंद्र कुर्रे, राजू भारते, रामकुमार कुर्रे, किशोर जांगड़े सहित आसपास के सैकड़ो लोगों की हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अधिकारियों को सौपा गया है जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा की यदि अधिकारी द्वारा इस टावर को यहां से नहीं हटवाते हैं तो हम जनता की ओर से जनहितयाचिका दायर करेंगे,

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129