छमाही उर्स आज उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ लंगर में शाकाहारी भोजन के साथ सेंवईयां और मिठाइयों का भी इंतेजाम

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

सीपत:— सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का महीना उर्स आज शनिवार को बड़े ही शानो-शौकत के साथ बनाया जाएगा। इस बार का यह महीना उर्स कई मायनों में अहम है। दरअसल ईद के बाद पहली बार होने जा रहे यह महीना उर्स बाबा इंसान अली के सालाना उर्स के बाद का छठवां महीना उर्स है, इसलिए दरगाह कमेटी इसे छमाही उर्स के रूप में बनाने जा रही है। इस मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में जायरीनों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। दरगाह प्रबंधन कमेटी द्वारा शुद्ध शाकाहारी लंगर के साथ ईद की सेवइयां और मिठाइयों का भी इंतजाम जायरीनों के खाने में किया गया है। इस छमाही उर्स में कमेटी के नायब सेक्रेटरी जनाब हाजी गुलाम रसूल साबरी और मोहम्मद असलम ने दरगाह को आकर्षक फूलों से सजाया है। वही कमेटी के लंगर इंचार्ज मोहम्मद कुद्दुश की ओर से मीठाई और जीधन यादव ने शुद्ध शाकाहारी लंगर व मीठा सेंवई का बेहतरीन इंतजाम किया हुआ है।

इंतेजामिया कमेटी के चेयरमेन इरशाद अली ने बताया कि लुतरा शरीफ की इस सरजमीं से कौमी एकता, भाईचारा और सद्भावना की बयार पूरे छत्तीसगढ़ में बहती है। इसका ताजा उदाहरण जीधन यादव है जिन्होंने इस छमाही उर्स में उर्स में आने वाले सभी दर्शनार्थियों के लिए लंगर और सेंवई का इंतजाम किया हुआ है। मान्यता है कि लोगों के बिगड़े काम यहां आने से बन जाते हैं। यही कारण है की सभी धर्म के लोग यहां आकर हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के फैज से अपने दुख मुसीबत से छुटकारा पाते है। इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब के चाहने वालों से गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर बाबा सरकार की दुआओं को हासिल करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129