कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना

पेंड्रा से अंशु सोनी की रिपोर्ट

 

लोकसभा निर्वाचन : जिले के 306 मतदान केंद्रों में 7 मई को होगा मतदान

 

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार 271 है

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही, :—-6 मई 2024 लोक सभा निर्वाचन के तीसरे चरण में 7 मई मंगलवार को जिले के 306 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इनमें लोकसभा क्षेत्र 04 कोरबा (विधानसभा क्षेत्र 24 मरवाही) के अंतर्गत 242 और लोकसभा क्षेत्र 05 बिलासपुर (विधानसभा क्षेत्र 25 कोटा) के अंतर्गत 64 मतदान केंद्र शामिल है। जिले में 37 संगवारी मतदान केंद्र, 10 आदर्श मतदान केंद्र, 02 युवा मतदान केंद्र और 01 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार 271 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 29 हजार 092 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1लाख 23 हजार 177 तथा तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 2 है। कुल मतदाताओं में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1980 और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 1750 है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने संपूर्ण व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान दलों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सुरक्षा व्यवस्था
के सभी इंतजाम किए गए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129