पहली बार वोट डालने आई युवा मतदाता नंदिता ने जताई खुशी


लोकतंत्र के महापर्व मतदान में पहली बार मतदान करने वाले में अलग ही उत्साह देखने को मिला जिले भर में मतदान केदो पर युवक युवतियां भरी तादाद उमड़ पड़ी
गौरेला पेंड्रा मरवाही, :—- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 मरवाही के मतदान केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता कुमारी नंदिता वोट डालने के लिए उत्सुक थी। नंदिता लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपने बारी आने का इंतजार कर रही थी, पूछने पर बताया कि मैं पहली बार वोट डालूंगी। मुझे भी अपने पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करने का अवसर मिला है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।