कोयला मिलावट कर हेराफेरी करते कश्यप कोल डिपो सुपरवाइज़र सहित ट्रेलर चालक गिरफतार ,संचालक आकाश सिंघल औऱ कर्मचारी फरार

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

कश्यप कोल डिपो संचालक आकाश सिंघल और उसके कर्मचारी मिलकर कर रहे थे कोयले की हेराफेरी

रतनपुर —-रतनपुर थाना अंतर्गत लिमहा टोल प्लाजा के पास कश्यप कोल डिपो का संचालन बड़े लम्बे समय से किया जा रहा है अनेको बार कोयले की अफरा तफरी की शिकायत मिलती रही है लेकिन पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति कर मामले को रफादफा कर देती थी विगत दोदिन पहले प्राथी दिनेश कुमार की शिकायत पर रतनपुर थाना प्रभारी आई पी एस ने तुरंत ही मामले को गम्भीरता से लेते हुए कश्यप कोल डिपो में कोयले की अफरा तफरी करते पाए जाने पर डिपो संचालक आकाश सिंघल ओर उसके कर्मचारी पर अपराध पंजीबद्ध किया है ।

आपको बता दे कि प्रार्थी दिनेश पटेल निवासी दोनासागर थाना रतनपुर जो के.डी. रिसोर्सेज प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं थाना रतनपुर आकर शिकायत दर्ज कराया कि इसके कंपनी में गेवरा से कोटा रेलवे साईडिंग तक कोयला सप्लाई का काम किया जा रहा हैं। ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीसी 1683 भी कोयला सप्लाई में लगा हुआ हैं। दिनांक 16.05.2024 को उक्त ट्रेलर से गेवरा कोयला खदान से उच्च गुणवत्ता कोयला लोड कर कोटा बिलासपुर रवाना हुआ था जो समय पर नही पहुचने पर ट्रेलर का पता करने पर ट्रेलर चालक मनोज प्रजापति के द्वारा लिम्हा बेलतरा स्थित कश्यप कोल डिपो में संचालक आकाश सिंघल तथा उसके कर्मचारी मिलकर उच्च गुणवत्ता के कोयले का करीब 10 टन बिक्री कर गुणवत्ताहीन कोयला लोड कर हेराफेरी कर रहे थे। धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस प्रभारी आईपीएस अजय कुमार के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त ट्रेलर तथा चालक के पतासाजीर हेतु टीम के साथ हाईवे मार्ग पर बेलतरा की ओर रवाना हुआ उक्त ट्रेलर जाली के पास हाईवे मार्ग पर मिला जिसे रोककर पूछताछ करने पर ट्रेलर चालक के द्वारा उच्च गुणवत्ता कोयला बिक्री कर उसमें वजन बराबर करने हेतु गुणवत्ताहीन कोयला मिलावट करना बताया हैं कोयला बिक्री रकम 5000 रू सहित कोयले से भरा ट्रेलर को जप्त किया गया है। आरोपी चालक तथा कोलडिपो मैनेजर को गिरफतार किया गया है। अन्य फरार आरोपीयो की पतासाजी किया जा रहा हैं।

गिरफतार आरोपी:-
1 मनोज प्रजापति पिता स्व. रमेश कुमार प्रजापति उम्र 43 साल पता मिलकीन डेरा ललैली फतेहपुर उत्तर
प्रदेश (ट्रेलर चालक)
2 अश्वन कुर्रे पिता स्व.रामरतन कुर्रे उम्र 34 साल पता धौराभाठा थाना हिर्री बिजला बिलासपुर (कोलडिपो सुपरवाइज़र)

इन कोल डिपो पर भी होनी चाहिए कार्रवाई ——-/ रतनपुर थाना अंतर्गत साँधिपारा स्थित कोल डिपो ओर पेन्द्रवा स्थित कथित पत्रकार संचालक का कोल डिपो पर भी कार्रवाई होने की बात लोगो द्वारा कही जा रही है क्योकि लम्बे समय से इन डिपो पर भी कोयले की अफरा तफरी की जा रही है ।जिसकी भी शिकायत थाने में की जा चुकी है ।अब देखने वाली बात होगी की इन डिपो पर कब होगी कार्रवाई या बनी रहेगी मेहरबानी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129