नारायणपुर पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के माओवादी प्रवक्ता नीति ने जारी किया प्रेस नोट

नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट
नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट

छोटेडोगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर फेंका प्रेस नोट

 

अबूझमाड़ के तुलाड पहाड़ को लीज में लेने वाले ठेकेदार बलदेव कम्पनी को दी चेतावनी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कगार का कर रहे विरोध

 

अबूझमाड़ में लगातार खुल रहे खदानों को लेकर भाजपा कांग्रेस सहित छोटेडोंगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठित लोगों को ठहराया जिम्मेदार

 

आपको बता दू की छोटेडोंगर में हर बार अलग अलग जगहों में नक्सलियों की उपस्थिति दी जाती है इस क्षेत्र में लगातार नक्सलियों का आतंक देखने को मिलता है और इस बार जारी किया प्रेस नोट और जारी प्रेस नोट में 30 अप्रैल 2024 को आमदाई पहाड़ के ऊपर काम करने की जगह कैंप के नजदीक पीएलजीए बूबिट्राफ लगाई थी।
इस घटना मे बूबीट्राफ के चपेट में आने से दो मजदूर घायल हुए थे प्रेस नोट के माध्यम से नक्सलियो ने गलती स्वीकार करते हुए घायल परिवार एव जनता से माफी मांगी है, इस घटना को पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी ने अपने ऊपर ज़िमेदारी लिया है और उन्होंने कहा है की जो पीएलजीए बूबिट्राफ लगाईं थी वो पुलिस फोर्स के लिए लगाई गई थी उसमे मजदूर घायल हुए थे

और साथ ही में आमदाई पहाड़ के ऊपर चल रहे निको जायसवाल कंपनी को जनता से काम ना कराने की बात कही है।
वहीं 84 परगना छोटेडोंगर क्षेत्र के जनता और सभी पंचायत से अपील करते हुए काम में न जाने की चेतावनी दी है और आपरेशन कगार,नंआमदाई पहाड़, तुलाड़ पहाड़ खदान ठेकेदार बलदेव कंपनी को, रावघाट खदान को नक्सलियों ने काम बंद करने का विरोध किया है साथ ही छोटेडोंगर मे निको का करीबी बताते हुए बैदराज, सागर साहू, कोमल मांझी, हरी मांझी नारणयपुर रावघाट खदान में बिसेल नाग, मैनू कुमेटी, रजनू नेताम, सुकू नूरेटी, रामजी ध्रुव को खदानों का दलाल बताया है, इनके नाम से कई बार बैनर पर्चे में मौत फरमान जारी किया गया है।
साथ में स्थानीय परिवहन समिति एव नारायणपुर परिवहन संग को गाड़ी न लगाने व आमदाई माइंस काम में जा रहे मजदूरो काम बंद करने की लगातार बैनर पर्चे के माध्यम से चेतावनी दी गई हैं में क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ मौके से पुलिस ने पर्चे को किया बरामद और क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दी है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129