अग्रहरी समाज द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया


सूरजपुर:—प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रहरी समाज द्वारा बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ
शत प्रतिशत लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
पूजा अर्चना के साथ साथ सांस्कृतिक व बौद्धिक कार्यक्रमों का रहा समावेश l
उल्लेखनीय है की परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाले अग्रसेन जयंती समारोह विकासखंड उदयपुर के आदर्श ग्राम सलका में अग्रहरी समाज के तत्वधान मे समस्त सदस्यों व परिवार जनों ने संयुक्त रूप से अग्रसेन जयंती समारोह मनाया
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि
आर पी गुप्ता
विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार गुप्ता की गरमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ,
जिसके तहत सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन महाराज का पूजा अर्चना पौराणिक विधि विधान से उदयपुर के आचार्य द्वारा कराया गया
तदोपरांत उपस्थित सदस्यों का जोरदार आत्मीय स्वागत एवं परिचय संपन्न कराया गया
जलपान व मिस्ठान वितरण पश्चात ही बच्चों युवाओं एवं महिलाओं द्वारा आकर्षक व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया
इसके उपरांत सामाजिक एवं बौद्धिक चर्चा पर फोकस किया गया
इसी क्रम में
उपस्थित मातृशक्ति ,विशिष्ट जन् , अतिथियों द्वारा समाज की प्रगति समृद्धि एवं सामाजिक एकता को बनाए रखने हेतु अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गए
जिसमें अध्यक्ष हरि शंकर गुप्ता अतिथि नागेश्वर प्रसाद , श्रवण गुप्ता ,मनीष गुप्ता , अनिल गुप्ता ,सूरज गुप्ता, ललन गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम गुप्ता, विक्रम गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता ,संतोष गुप्ता ,सहित सदस्यों ने हवन पूजन में सामूहिक रूप से संकल्प लिया!
एवं अपने विचार प्रस्तुत किये
इस बीच महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य ,करमा व सुगा गीत के साथ ही महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती लीलावती, सचिव श्रीमती पल्लवी गुप्ता,
प्रे मा गुप्ता, निरूपा गुप्ता, तान्या सृष्टि चंचल शशि लता वंदना रिंकी पुष्प लता गायत्री पूनम क्षमा मधु सुमित्रा पुष्पा उर्मिला रुक्मणी रिमझिम अर्पण आंचल आशा अंजू सीता महिलाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये
महिला संगठन को मजबूत तथा सक्रिय बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही !
वही पुरुष प्रकोष्ठ द्वारा अग्रहरि समाज का बैंक खाता खोल कर समस्त हाईवे की राशि बैंक मे यथावत रख संचालित किए जाने पर भी जोर दिया गया
इसके साथ ही सामाजिक उपयोग की वस्तुएं क्रय किए जाने पर भी विचार किया गया,,
कार्यक्रम में काफी संख्या मे महिला व पुरुष बच्चों की उपस्थित रही
स्कूली छात्र छात्राओ को मुख्य अतिथि आर पी गुप्ता ने पुरुषकृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया l