आपदा प्रबंधन पर्वतारोहण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए जिले से स्काउट-गाइड के 40 प्रतिभागी पचमढ़ी के लिए रवाना


गौरेला पेंड्रा मरवाही,:— भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव और सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार आपदा प्रबंधन पर्वतारोहण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए जीपीएम जिले से स्काउट-गाइड के 40 प्रतिभागी पचमढ़ी में आयोजित शिविर में शामिल होने के लिए मंगलवार को रवाना किए गए। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में आपदा प्रबंधन पर्वतारोहण एवं व्यक्तित्व विकास पर 26 से 30 जून तक पांच दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। जिले से 18 स्काउट एवं 2 स्काउटर और 18 गाइड एवं 2 गाइडर शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
स्काउट एवं गाइड के जिला समन्वयक श्रीमती अर्चना समुएल मसीह की अगुवाई में जिले के पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत स्काउट एवं गाइड रोवर एवं रेंजर्स शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। शिविर में पर्वतारोहण के गुण, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आपदा प्रबंधन के स्किल्स सीखेंगे। इसके अलावा हॉर्स राइडिंग, स्काई साइकिलिंग रोप क्लाइम्बिंग, शूटिंग, जिप लाइन आदि एडवेंचर इक्विटी से भी रूबरू होंगे। रेल्वे स्टेशन पेण्ड्रारोड से पंचमढ़ी के लिए रवानगी के समय स्काउट एवं गाईड के जिला सचिव अभिषेक कुमार शर्मा सहित विमल रोहणी, अनिल मिश्रा, शैलेश मसीह एवं बच्चों पालकगण उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री ने सभी बच्चों की सफलता के लिए मंगल कामना की है।