मोहर्रम मातम के पर्व में शामिल हुए युवा सरपंच लालकेश्वर सिंह

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्टसूरजपुर:—शहादत का पर्व मोहर्रम के नवमी की मध्य रात्रि सरपंच की टीम पहुंची ईमाम बड़ा चौक,परशुरामपुर विदित हो की प्रति वर्ष की भाँती मुस्लिम समुदाय के तत्व धान मे मोहर्रम पर्व के अवसर पर ईमाम बड़ा चौक पर मिलाद शरीफ का आयोजन धर्म गुरु देव द्वारा किया जा रहा था, इसके पूर्व चन्द्र दर्शन के दूसरे दिन से ही ईमाम बड़ा चौक मे लगातार मिलाद शरीफ कथा का आयोजन किया जा रहा था, तथा अमन चैन की दुआ किया जा रहा था,

उनके कार्यकर्म के दौरान ही युवा नेता सरपंच लालकेश्वर सिंह अपने पंचो के साथ पहुँचे और बैठकर ईमाम हसन हुसैन की शहादत की कथा को सुनकर भाऊक हुए,

सरपंच ने कमेटी के सदर सेकेट्री को मोहर्रम पर्व के लिए सहयोग राशि के रूप मे पांच हजार एक सौ रूपये प्रदान किया

तथा कहा की मुस्लिम समुदाय का मै बेटा हूँ हर वक़्त हर समय आप सभी की समस्याओ के लिए दुख सुख मे साथ हूँ

और आगे भी रहूंगा, कहा मस्जिद की सड़क काफी कीचड मय होता था जिस सड़क को सीसी सड़क बना दिया गया जिससे अब नमाजियो को कीचड से मुक्ति मिला है तथा मस्जिद मे एक सोलर लाईट की जरूरत थी और एक प्रमुख प्रवेश द्वार मे एक गेट का निर्माण कराया गया निश्चित ही हमने सभी समाज के लिए काम किया है

कहा साढ़े चार वर्ष पूरा हो गया है, मै सरपंच रहुँ ना रहुँ लेकिन मेरा मददत समाज के लिए आख़री सांस तक रहेगा उन्होंने कमेटी के सारे लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की कमेटी के द्वारा उनका जो सम्मान किया गया है काबिले तारीफ़ है

, धर्म गुरु ने भी सरपंच के लिए हुसैन की दरबार मे अर्जी करते हुए उनके मनोकाना को पूरा होने की दुआ की,

इसके पूर्व कमेटी के लोगो ने सरपंच, उप सरपंच, एवं जनपद सदस्य का सम्मान करते हुए पगड़ी और साफा बांधकर बैच लगाकर इतकबाल किया,

सरपंच युवा नेता लाल केशवर सिंह ने अपने आख़री उदबोधन मे सामूहि

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129